scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

हैदराबाद: गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने मां से भी बोला था झूठ, सुनाई थी दूसरी कहानी

हैदराबाद: गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने मां से भी बोला था झूठ, सुनाई थी दूसरी कहानी
  • 1/9
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियत और गैंगेरेप की खबर ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया है और लोग गैंगरेप के सभी आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं. इस घिनौनी वारदात के मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर आरिफ की मां  इस बीच सामने आई है और उसने बताया है कि जिस रात युवती से उसके बेटे ने रेप किया उसके बाद उसने घर आकर क्या बताया.
हैदराबाद: गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने मां से भी बोला था झूठ, सुनाई थी दूसरी कहानी
  • 2/9
आरोपी आरिफ की मां मोलानबी ने बताया, मेरा बेटा 28 नवंबर की रात करीब एक बजे घर आया और बेहद डरा हुआ था. आरिफ ने बताया कि उसने किसी को मार डाला है. उसने कहा ‘मैं एक तरफ से अपनी लॉरी ले कर आ रहा था वहीं दूसरी दिशा से बाइक पर बैठी एक महिला आ रही थी. मैंने उसे धक्का मार दिया और उसकी मौत हो गई.'
हैदराबाद: गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने मां से भी बोला था झूठ, सुनाई थी दूसरी कहानी
  • 3/9
मुख्य आरोपी आरिफ की मां के मुताबिक उसका 25 साल का बेटा ट्रक ड्राइवर का काम करता है और उसने अपनी पूरी जिंदगी जक्कुलर गांव में ही बिताई है. उसकी मां मोलानबी ने बताया कि उसके बेटे ने उसे बताया कि महिला की मौत हादसे में हुई है लेकिन पुलिस को कुछ और ही शक है.
Advertisement
हैदराबाद: गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने मां से भी बोला था झूठ, सुनाई थी दूसरी कहानी
  • 4/9
बेटे के पकड़े जाने को लेकर आरिफ की मां ने बताया कि जब उसने हादसे में लड़की की मौत की बात बताई तो मैंने उसे खाना खाने के बारे में पूछा जिस पर उसने मना कर दिया. इसके बाद वो सोने की बात करने लगा और उसे तनाव में देखकर हम सब सो गए. कुछ ही घंटों के बाद 6 पुलिसवाले बिना वर्दी के आए और उसे उठा कर ले गए. अपने बेटे से वो उसकी आखिरी मुलाकात थी.
हैदराबाद: गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने मां से भी बोला था झूठ, सुनाई थी दूसरी कहानी
  • 5/9
आरोपी आरिफ की मां ने बताया कि डॉक्टर महिला से गैंगरेप के बारे में उसे कुछ भी पता नहीं था. उसका बेटा ही घर चलाता था और वो अपनी जिंदगी में क्या कर रहा था और कौन-कौन उसके दोस्त थे इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी.
हैदराबाद: गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने मां से भी बोला था झूठ, सुनाई थी दूसरी कहानी
  • 6/9
बेटे आरिफ के गैंगरेप में शामिल होने की बात सुनकर उसकी मां मोलानबी रोने लगती हैं और लोगों से हाथजोड़ कहती हैं कि मुझे रेप के बारे में कुछ नहीं पता और इसके बारे में कुछ नहीं सुनना है.
हैदराबाद: गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने मां से भी बोला था झूठ, सुनाई थी दूसरी कहानी
  • 7/9
बता दें कि हैदराबाद-बेंगलुरू हाइवे पर एक सरकारी महिला डॉक्‍टर की अधजली लाश मिली थी. लाश मिलने के बाद माना जा रहा था कि 26 साल की महिला डॉक्‍टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्‍या कर दी गई. हैवानियत की इंतहा यह थी कि आरोपियों ने डॉक्‍टर की लाश को जलाकर एक फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था. असल में महिला डॉक्‍टर रात में अपने घर लौट रही थीं, इसी दौरान रास्‍ते में उसकी स्कूटी खराब हो गई थी.
हैदराबाद: गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने मां से भी बोला था झूठ, सुनाई थी दूसरी कहानी
  • 8/9
जानवरों की डॉक्टर बीते बुधवार को कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थीं. उन्होंने अपनी स्कूटी को शादनगर के टोल प्लाजा के पास पार्क कर दिया था. रात में जब वह लौटी रही थी तो उनकी स्कूटी खराब हो गई. इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन किया और इसकी जानकारी दी. उन्होंने बहन से कहा कि मुझे डर लग रहा है. इस पर बहन ने उन्हें टोल प्लाजा जाने और कैब से आने की सलाह दी थी. लेडी डॉक्टर ने कहा कि कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद कॉल करती हूं. इसके बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. परिजनों ने शादनगर टोल प्लाजा के पास लेडी डॉक्टर की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिलीं. सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उसकी जली हुई लाश मिली.
हैदराबाद: गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने मां से भी बोला था झूठ, सुनाई थी दूसरी कहानी
  • 9/9
महिला डॉक्टर से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के मामले में चारों आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, केशावुलु और चिंताकुल के तौर पर हुई थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरिफ को इस वारदात का मास्टरमाइंड बताया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement