scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

मेरठ: मंदिर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गर्दन पर म‍िले कटे के न‍िशान

temple girl committed suicide
  • 1/8

यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंद‍िर में एक युवती का फांसी पर लटका हुआ शव म‍िला. युवती के गर्दन पर कटे के न‍िशान म‍िलने से यह मामला संद‍िग्ध हो गया. उस पर पुल‍िस को ब‍िना सूचना द‍िए युवती का अंत‍िम संस्कार भी कर द‍िया गया. 

temple girl committed suicide
  • 2/8

मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र के गांव में बीते सोमवार शाम को युवती मंदिर में गई और उस ने वहां फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवती के गर्दन पर कटे के निशान भी थे. 

temple girl committed suicide
  • 3/8

दरअसल, सोमवार को खरखोदा थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली मीनू नाम की युवती गांव के ही जंगल मे बने एक मंदिर में गई और उसने वहां फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement
temple girl committed suicide
  • 4/8

बताया जा रहा है कि सुबह को जब गांव का ही कोई शख्स मंदिर गया तो वहां उस ने युवती का शव लटके हुए देखा. 

temple girl committed suicide
  • 5/8

युवती के आत्महत्या के बाद गांव में अलग-अलग बातें फैल रही हैं. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. 

temple girl committed suicide
  • 6/8

मौत की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. आरोप है कि बिना पुलिस कार्रवाई के युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

temple girl committed suicide
  • 7/8

इस मामले में मेरठ पुलिस का कहना है कि थाना क्षेत्र खरखौदा में 16 तारीख को एक युवती के द्वारा गांव के ही मंदिर में एक सुसाइड करने की सूचना प्राप्त हुई थी. 16 तारीख को परिजनों और गांव वालों के द्वारा या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई एवं शव का उसी दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया.

temple girl committed suicide
  • 8/8

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है क‍ि इस पूरे प्रकरण में परिजनों की भूमिका क्या रही है, उसकी जांच की जा रही है. पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है. कुछ भी संदिग्ध पाया जाएगा तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement