गाजियाबाद के एक मंदिर में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले भगवान के आगे हाथ जोड़े फिर धीरे से दानपात्र लेकर मौके से फरार हो गया. चोरी की यह घटना मुरादनगर थाना क्षेत्र में छोटा हरिद्वार के नाम से मशहूर गंग नहर घाट पर बने मंदिर में हुई.
(फोटो- मयंक गौड़)
चोरी की पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरों की संख्या दो बताई जा रही और वो एक बाइक पर बैठ फरार होते नजर आ रहे हैं. घटना की शिकायत मंदिर महंत ने स्थानीय पुलिस से की है अब पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई यह वारदात बीते सोमवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है. चोर चेहरे को ढककर मंदिर परिसर में दाखिल होता है और भगवान की मूर्ति के आगे हाथ जोड़ता और कुछ ही देर में दानपात्र उठाकर बाहर चला जाता है.
मंदिर के बाहर फुटेज में चोर एक बाइक पर बैठ दानपात्र ले जाते नजर आ रहे हैं. इससे पता चल रहा है कि चोरों की संख्या दो रही होगी. दानपात्र में हजारों की नकदी होने की आशंका जताई जा रही है.
वहीं मंदिर के महंत के अनुसार यहां पर कई बार चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम दे चुके हैं. मंदिर के पास कुछ दुकानदारों पर चोरों को संरक्षण देने का शक है. महंत ने पुलिस से मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था करने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.