scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पत्नी कर रही थी 'चीटिंग', Tik Tok पर पति ने पकड़ा, अब शक्ल देखने को भी राजी नहीं

पत्नी कर रही थी 'चीटिंग', Tik Tok पर पति ने पकड़ा, अब शक्ल देखने को भी राजी नहीं
  • 1/5
आजकल बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्री हों या आम लोग, सभी पर टिक टॉक वीडियो बनाने का नशा चढ़ा हुआ है लेकिन अब यही टिक टॉक कई घरों में रिश्ता टूटने की वजह भी बनता जा रहा है. (सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)

पत्नी कर रही थी 'चीटिंग', Tik Tok पर पति ने पकड़ा, अब शक्ल देखने को भी राजी नहीं
  • 2/5
ताजनगरी आगरा में टिक टॉक के एक वीडियो को लेकर पति-पत्नी में इतना विवाद हुआ कि अब वो साथ रहने तक को तैयार नहीं हैं. पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी और जब सीओ ने उन्हें मामले के निपटारे के लिए बुलाया तो पति-पत्नी वहीं एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे.

पत्नी कर रही थी 'चीटिंग', Tik Tok पर पति ने पकड़ा, अब शक्ल देखने को भी राजी नहीं
  • 3/5
पति ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था और इसी दौरान टिक टॉक वीडियो बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. इसके बाद वो पत्नी को मायके से लेने नहीं गया और उसके कुछ दिन बाद थाने जाकर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.

Advertisement
पत्नी कर रही थी 'चीटिंग', Tik Tok पर पति ने पकड़ा, अब शक्ल देखने को भी राजी नहीं
  • 4/5
पति ने आरोप लगाया कि उसने पत्नी का एक टिक टॉक वीडियो देखा, जिसमें वो नासिक में किसी दूसरे शख्स के साथ थी और वो वहां उसी के साथ घूमने गई थी.
पत्नी कर रही थी 'चीटिंग', Tik Tok पर पति ने पकड़ा, अब शक्ल देखने को भी राजी नहीं
  • 5/5
इसके बाद पत्नी ने भी पति पर दूसरी महिलाओं से फोन पर बातचीत करने का आरोप लगाया. पुलिस ने दोनों को बातचीत के लिए बुलाया लेकिन वो वहीं एक-दूसरे से झगड़ने लगे.
Advertisement
Advertisement