पुलिस को आशंका है कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई जबकि महिला और पुरुष की पहले हत्या की गई है और फिर शव को जलाने की कोशिश की गई है. जिस सिंगल बेडरूम के इस घर पर तीन शव मिले हैं, उसके दरवाजे पर चॉक से संदेश भी छोड़ा गया है जिस पर लिखा था, “कई लोगों से संबंध थे, इसकी वजह से मेरा भाई मर गया.”