scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

कार का दरवाजा लॉक कर अंदर बैठे 4 मासूम, दम घुटने से दो की मौत

कार का दरवाजा लॉक कर अंदर बैठे 4 मासूम, दम घुटने से दो की मौत
  • 1/5
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 4 मासूम बच्चे खेलते-खेलते कार में लॉक हो गए. काफी देर बाद जब लोगों की नजर कार में बंद बच्चों पर पड़ी तब तक दम घुटने से दो बच्चों मौत हो चुकी थी और दो बच्चों को बेहोशी की हालत में परिजनों ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
कार का दरवाजा लॉक कर अंदर बैठे 4 मासूम, दम घुटने से दो की मौत
  • 2/5
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर में रहने वाले बब्बन की आइकॉन कार घर के बाहर खड़ी थी. सोमवार सुबह 8 बजे बब्बन के भाई व बहन के 4 बच्चे खेलते-खेलते कार में बैठ गए और कार का दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया.
कार का दरवाजा लॉक कर अंदर बैठे 4 मासूम, दम घुटने से दो की मौत
  • 3/5
कार में जब तक ऑक्सीजन थी तब तक बच्चे खेलते रहे. उसके बाद कार में दम घुटने से बच्चे बेहोश हो गए. बब्बन की बहन के दोनों बच्चे कार में ही तड़पने लगे. कई घंटों तक जब बच्चों का पता नहीं चला तब परिजन तलाश करते हुए कार तक पहुंचे तब देखा कि बच्चे कार में बेहोश पड़े हैं.
Advertisement
कार का दरवाजा लॉक कर अंदर बैठे 4 मासूम, दम घुटने से दो की मौत
  • 4/5
जैसे-तैसे कार खोलकर बच्चों को बाहर निकाला जिसमें बब्बन के भाई नासिर के दो बेटे अल्ताफ और फैज़ की कार में ही दम घुटने से मौत हो गई. बाक़ी दो बच्चों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार का दरवाजा लॉक कर अंदर बैठे 4 मासूम, दम घुटने से दो की मौत
  • 5/5
दो बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन दो बच्चों की मौत से गमजदा परिजनों ने कोई भी पुलिसिया कार्यवाही करने से इनकार कर दिया.
Advertisement
Advertisement