कार में जब तक ऑक्सीजन थी तब तक बच्चे खेलते रहे. उसके बाद कार में दम घुटने से बच्चे बेहोश हो गए. बब्बन की बहन के दोनों बच्चे कार में ही तड़पने लगे. कई घंटों तक जब बच्चों का पता नहीं चला तब परिजन तलाश करते हुए कार तक पहुंचे तब देखा कि बच्चे कार में बेहोश पड़े हैं.