scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

थाने पहुंची दो बहनों ने किया हंगामा, एक ही शख्‍स को बताया अपना पति

थाने पहुंची दो बहनों ने किया हंगामा, एक ही शख्‍स को बताया अपना पति
  • 1/5

उत्‍तराखंड में रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गये. ये मामला पत्नी-पत्नी और प्रेमिका के संबंध में है जहां पति अपनी ही चचेरी साली को भगाकर कई महीनों से अलग रह रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. (रूड़की से चांदनी कुरैशी की रिपोर्ट)

थाने पहुंची दो बहनों ने किया हंगामा, एक ही शख्‍स को बताया अपना पति
  • 2/5

दरअसल, रूड़की के पूर्वी अम्बरतालाब के पास रहने वाले प्रदीप की शादी 6 साल पहले मेरठ के मवाना में हुई थी. प्रदीप के वैवाहिक जीवन में उसकी चार बेटियां हुईं. चार महीने पहले प्रदीप अपनी चचेरी साली को लेकर अचानक फरार हो गया. 

थाने पहुंची दो बहनों ने किया हंगामा, एक ही शख्‍स को बताया अपना पति
  • 3/5

इस पर ससुराल पक्ष की ओर से प्रदीप पर मवाना थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया. तभी से प्रदीप की पत्नी और मवाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. 

Advertisement
थाने पहुंची दो बहनों ने किया हंगामा, एक ही शख्‍स को बताया अपना पति
  • 4/5

चार महीने बाद 27 द‍िसंबर को प्रदीप की पत्नी ने उसे रूड़की बस स्टैंड पर धर दबोचा जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. मामले को लेकर तीनों सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे जिसके बाद रूड़की पुलिस ने मवाना थाने की पुलिस से सम्पर्क किया. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

थाने पहुंची दो बहनों ने किया हंगामा, एक ही शख्‍स को बताया अपना पति
  • 5/5

प्रदीप की पत्नी का आरोप है कि उसका पति चचेरी साली को बहला फुसलाकर उसके साथ फरार हो गया था जिस पर चचेरी साली की ननद ने भी मवाना थाने में प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. प्रदीप की पत्नी का अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Advertisement
Advertisement