scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

MP: जालिम बेटों ने मां के कपड़े फाड़े, घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटा

Mother beating
  • 1/5

जिस मां ने बड़े दुलार से पाल पोसकर बड़ा किया, अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाया, उन्हीं बेटों ने सारी हदें पार कर दीं. कलयुगी बेटों ने शराब के नशे में मां को बेरहमी से पीटा. इस दौरान बुजुर्ग महिला के कपड़े भी फट गए. वह बुरी तरह चीख रही थी, लेकिन बेटों को उस पर रहम नहीं आया. मौके पर जुटी भीड़ ने बुजुर्ग महिला को बेटों से बचाया. 

Mother beating
  • 2/5

मध्य प्रदेश के आगर-मालवा  जिले में कलयुगी बेटों की घटिया करतूत सामने आई है, शराब के नशे में दो बेटों ने अपनी 80 वर्ष की मां के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं मारपीट के दौरान महिला के कपड़े फट गए. वह निवस्त्र हो गई, लेकिन दोनों बेटों को उस पर रहम नहीं आया. 

Mother beating
  • 3/5

दोनों बेटे दिव्यांग मां को निर्वस्त्र ही घसीटते हुए घर से बाहर ले आए और फिर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. बुजुर्ग महिला बुरी तरह चिल्ला रही थी. उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए और बमुश्किल महिला को बेटों से बचाया. 

Advertisement
Mother beating
  • 4/5

मामले की जानकारी ​लगने के बाद थाना सोयता पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने ले आई. पुलिस ने बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए अस्पताल मे भेजा है. 

Mother beating
  • 5/5

थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर ने बताया कि महिला को उसके ही बेटों द्वारा मारपीट की गई. सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
Advertisement