उत्तर प्रदेश के बलिया में दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि उसी इलाके के रहने वाले दो युवकों ने दो लड़कियों का पहले अपहरण किया और फिर उनके साथ बलात्कार किया. (सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)
2/5
यह मामला बलिया के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र का है जहां कथित तौर पर दो किशोरियों का अपहरण कर बलात्कार किया गया. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को दोनों किशोरियों को बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
3/5
इस वारदात को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि सिकंदरपुर कस्बे में 25 जनवरी की शाम 16 साल और 17 साल की दो किशोरियों का कस्बे के ही रहने वाले दो युवकों आसिफ और चुन्नू कुरैशी ने अपहरण कर लिया था.
Advertisement
4/5
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपने सहयोगी सूरज चौहान के सहयोग से अज्ञात स्थान पर ले जाकर दोनों किशोरियों का कथित रूप से बलात्कार किया.
5/5
पुलिस अधिकारी संजय यादव ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार रात एक किशोरी की मां की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत नामजद मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों किशोरियों को मेडिकल जांच के लिये जिला अस्पताल भेजा है.