scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

दो पत्न‍ियों ने क‍िया पत‍ि का अजीबोगरीब बंटवारा, कॉन्ट्रैक्ट टूटा तो...

दो पत्न‍ियों ने क‍िया पत‍ि का अजीबोगरीब बंटवारा, कॉन्ट्रैक्ट टूटा तो...
  • 1/7
झारखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पत‍ि का दो पत्नियों के साथ तीन-तीन दिनों तक रहने का कॉन्ट्रैक्ट टूटा तो दूसरी पत्नी थाने पहुंच गई और कहा क‍ि जब तक इंसाफ नहीं होगा, थाने से नहीं जाऊंगी. अजीब तरह का यह मामला झारखंड के रांची का है. (Demo Photo)
दो पत्न‍ियों ने क‍िया पत‍ि का अजीबोगरीब बंटवारा, कॉन्ट्रैक्ट टूटा तो...
  • 2/7
राजेश कुमार नाम के एक शख्स ने पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी महिला के साथ संबंध बनाया और उसके साथ लंबे समय तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहा. उसके बाद 31 दिसम्बर 2019 को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचा ली. (Demo Photo)
दो पत्न‍ियों ने क‍िया पत‍ि का अजीबोगरीब बंटवारा, कॉन्ट्रैक्ट टूटा तो...
  • 3/7
पहली पत्नी के विरोध और दूसरी पत्नी के थाने पहुंचने पर तीनों ने एक अजीबोगरीब समझौता किया. कुछ समय तक यह समझौता चला.
Advertisement
दो पत्न‍ियों ने क‍िया पत‍ि का अजीबोगरीब बंटवारा, कॉन्ट्रैक्ट टूटा तो...
  • 4/7
अब उस समझौते को लेकर नया विवाद सामने आ गया और दूसरी बीवी थाने में ही धरने पर बैठ गई.(Demo Photo)
दो पत्न‍ियों ने क‍िया पत‍ि का अजीबोगरीब बंटवारा, कॉन्ट्रैक्ट टूटा तो...
  • 5/7
मामला यह है क‍ि पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर एक व्यक्ति का बंटवारा कर लिया. सप्ताह में तीन-तीन दिन साथ रहने की डील हुई. (Demo Photo)


दो पत्न‍ियों ने क‍िया पत‍ि का अजीबोगरीब बंटवारा, कॉन्ट्रैक्ट टूटा तो...
  • 6/7
पति को एक दिन की छुट्टी भी दी गई है. यह समझौता लिखित तौर पर हुआ. (Demo Photo)
दो पत्न‍ियों ने क‍िया पत‍ि का अजीबोगरीब बंटवारा, कॉन्ट्रैक्ट टूटा तो...
  • 7/7
लेकिन अब पहली पत्नी के संग गए राजेश की वापसी न होने से दूसरी पत्नी चिंतित है और 'पति, पत्नी और वो' के चक्कर मे पुलिस भी घनचक्कर हो गई है. पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है.
Advertisement
Advertisement