कानपुर की एक नाबालिग लड़की ने जब छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो आरोपियों ने उसे कथित तौर पर 'उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता जैसी हालत' करने की धमकी दी है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
पीड़िता ने कहा कि जब उसने उनके व्यवहार पर आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई की. पीड़िता ने कहा, "जब मैं अपने परिवार के साथ नौबस्ता पुलिस स्टेशन पहुंची, तो आरोपी वहां पहुंच गए और उन्होंने हमें 'उन्नाव मामले की तरह' परिणाम भुगतने की धमकी दी." पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उस वक्त "पुलिस ने उन मनचलों पर कोई कार्रवाई नहीं की. मेरा परिवार डर में जी रहा है."
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने पहले उससे छेड़छाड़ की और उसका उत्पीड़न करने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया तो आरोपी और उसके दोस्त उसे एक घर में घसीटकर ले गए, लेकिन उसके चिल्लाने के बाद स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए.
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि उन्हें मामले से अवगत कराया गया है और दोनों पीड़िता और आरोपी ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है.
नाबालिग लड़की ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और अपने लिए न्याय और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो का भी सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई है.