scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

प्रेमिका को मनाने को फांसी का नाटक कर रहा था प्रेमी, हाथ फिसला और...

प्रेमिका को मनाने को फांसी का नाटक कर रहा था प्रेमी, हाथ फिसला और...
  • 1/6
यूपी के बाराबंकी में रूठी प्रेमिका को मनाने की के लिए एक प्रेमी ने फांसी पर लटकने का नाटक किया. प्रेमी लॉज के कमरे में प्रेमिका के ही दुपट्टे का फंदा बनाकर उसी के सामने फांसी पर लटकने का नाटक कर रहा था. लेकिन तभी युवक का गलती से हाथ फिसल गया और फांसी के फंदे पर झूल गया. जिसके कुछ सेकंडों में ही प्रेमी की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)


प्रेमिका को मनाने को फांसी का नाटक कर रहा था प्रेमी, हाथ फिसला और...
  • 2/6
ये मामला नगर कोतवाली इलाके के छाया चौराहे पर स्थित मेहर उजाला लॉज का है. मृतक बाराबंकी के रामनगर इलाके के कप भैसुरिया फतेहुल्लाहपुर का रहने वाला था. लॉज के मैनेजर विमल का कहना है कि सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे सुनील यदुवंशी नाम का 18 साल का युवक आरुषि नाम की 18 साल की युवती को अपने साथ लॉज लेकर आया था. सुनील ने युवती को अपनी बहन बताते हुए लॉज में कमरा बुक कराया था. सुनील का कहना था कि उसकी बहन की तबीयत खराब है और जांच के सिलसिले में यहां आया है जिसके बाद वो कमरे में चले गए. (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रेमिका को मनाने को फांसी का नाटक कर रहा था प्रेमी, हाथ फिसला और...
  • 3/6
लॉज में हड़कंप तब मचा जब कुछ देर बाद ही आरुषि बदहवास हालत में भागती हुई लॉज के रिसेप्शन पर पहुंची और सुनील के फांसी लगाने की बात बताई. मामले की जानकारी लगते ही लॉज के मैनेजर विमल और बाकी स्टाफ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सुनील कमरे की छत पर लगे कुंडे में युवती के दुपट्टे से लटका हुआ है. जिसके बाद सुनील के जिंदा होने की संभावना के चलते लॉज के स्टाफ के लोगों ने आनन फानन में उसे नीचे उतारा लेकिन सुनील की तब तक मौत हो चुकी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
प्रेमिका को मनाने को फांसी का नाटक कर रहा था प्रेमी, हाथ फिसला और...
  • 4/6
लॉज के मैनेजर विमल इस मामले की सूचना बाराबंकी के पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कप्तान डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर एस गौतम और नगर कोतवाल पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और युवती समेत लॉज मैनेजर और बाकी स्टाफ से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. शुरुआती जांच में पाया गया कि मृतक सुनील यदुवंशी और आरुषि के बीच पिछले 5 साल से प्रेम संबंध चल रहे थे लेकिन हाल ही में किसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया था. रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए ही सुनील उसे लॉज लाया था.  (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रेमिका को मनाने को फांसी का नाटक कर रहा था प्रेमी, हाथ फिसला और...
  • 5/6
जब काफी प्रयास के बाद भी जब आरुषि नहीं मानी तो सुनील ने उसके दुपट्टे को कमरे की छत पर लगे कुंडे में बांधकर अपनी गर्दन में फंदा लगा लिया और जान देने की बात कहने लगा. इसके बाद भी जब आरुषि नहीं मानी तभी नाटक करते-करते सुनील का हाथ फिसल गया और फांसी के फंदे पर झूल गया जिसके बाद आरुषि ने लॉज के स्टाफ को मदद के लिए बुलाया लेकिन जब तक सुनील को नीचे उतारा गया उसकी मौत हो चुकी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रेमिका को मनाने को फांसी का नाटक कर रहा था प्रेमी, हाथ फिसला और...
  • 6/6
एसपी बाराबंकी डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी मेहर का कहना है कि लॉज मालिक ने सूचना दी कि एक लड़के ने फांसी लगा ली है. पुलिस तत्काल यहां आई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ये लड़का अपनी प्रेमिका से प्रेम करता था. वह मसौली से आईटीआई कर रहा था. इसकी प्रेमिका बचपन से ही उसकी दोस्त है. लड़की भी कहीं दूसरी जगह से आईटीआई कर रही है. इन दोनों के प्रेम संबंधों में कुछ नाराजगी हो गई थी. इसके चलते प्रेमी ने फांसी लगाने का नाटक किया और संभवतः उसका हाथ छूट गया और उसकी मौत हो गयी. (प्रतीकात्मक फोटो. लड़की का बदला दिया गया है.)
Advertisement
Advertisement