इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर जिले में बदमाशों ने अपहरण की वारदात को बेखौफ अंजाम दिया. पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को अगवा कर लिया और उसके परिजनों से एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. सीएम के जनपद का मामला था, लिहाजा एसटीएफ को भी जांच में लगाया गया. लेकिन बदमाश बेरहम थे, उन्होंने अपहरण के कुछ मिनटों बाद ही बच्चे की हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)