जानकारी के मुताबिक, मामला हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव करनपुर माफी का है. जहां के रहने वाले कोपल सिंह की शादी उसके एक रिश्तेदार ने जबदा गांव के मलुआ की मदद से 70 हजार रुपये में कराई थी. परिवारवालों को मलवा ने बताया कि दुल्हन लड़की का नाम निशा है. वह बनारस की रहने वाली है और उसका एक रिश्तेदार भी इस शादी के समारोह में शामिल हुआ था.