scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

टॉर्च ने खोला हत्या का राज, ईंट भट्ठे के मुनीम की सिर कूचकर हुई थी हत्या

टॉर्च ने खोला हत्या का राज, ईंट भट्ठे के मुनीम की सिर कूचकर हुई थी हत्या
  • 1/7
कहते हैं कि कातिल चाहे लाख चालाक क्यों न हो, वह कुछ न कुछ गलती करता है और पुलिस के लंबे हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के चंदौली में. जब एक कत्ल के सिलसिले में जांच पड़ताल कर रही पुलिस मृतक की टॉर्च की वजह से हत्यारों तक पहुंच गई.
टॉर्च ने खोला हत्या का राज, ईंट भट्ठे के मुनीम की सिर कूचकर हुई थी हत्या
  • 2/7
दरअसल, चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र में 20 जुलाई की रात में ईंट भट्ठे पर सो रहे भट्ठे के मुनीम की ईंट से कूचकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. पुलिस की टीम हमलावरों की तलाश में जांच-पड़ताल कर रही थी. तभी उनके हाथ एक ऐसी जानकारी लगी जिसने पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने में मदद की. ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करने वाला मृतक सरजू यादव रात में अपने साथ टॉर्च लेकर सोता था.
टॉर्च ने खोला हत्या का राज, ईंट भट्ठे के मुनीम की सिर कूचकर हुई थी हत्या
  • 3/7
हत्यारों ने सरजू यादव की ईंट से कूच कर हत्या कर दी और उसकी टॉर्च लेकर चले गए. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि मकतूल के सिरहाने रखी हुई टॉर्च गायब है. पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश में जी-जान से जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों से भी पूछताछ की और पता किया गया कि किसी ने यहां काम करने वाले के पास टॉर्च देखी है क्या.
Advertisement
टॉर्च ने खोला हत्या का राज, ईंट भट्ठे के मुनीम की सिर कूचकर हुई थी हत्या
  • 4/7
इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करने वाले एक करीमन नाम के मजदूर के पास टॉर्च है. पुलिस ने अंदाजा लगाया कि हो सकता है कि यह टॉर्च मृतक सरजू यादव की हो. पुलिस टीम करीमन के पास पहुंची और सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
टॉर्च ने खोला हत्या का राज, ईंट भट्ठे के मुनीम की सिर कूचकर हुई थी हत्या
  • 5/7
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सरजू यादव की हत्या कमीशन के पैसे की लेनदेन के लिए की गई थी. इस हत्याकांड में करीमन और रामचंदर शामिल थे. वह रिश्ते में जीजा और साले थे. ईंट भट्ठे पर काम करने वाले इन दोनों लोगों का कमीशन के पैसे को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था.
टॉर्च ने खोला हत्या का राज, ईंट भट्ठे के मुनीम की सिर कूचकर हुई थी हत्या
  • 6/7
करीमन और रामचंदर का कहना था कि अभी भी उनका कुछ पैसा मुनीम सरजू यादव के पास बकाया है जो वो दे नहीं रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी उस दिन 20 जुलाई की रात सरजू यादव ईंट भट्ठे पर सो रहा था.उसी दौरान इन दोनों लोगों ने शराब के नशे में ईंट से सरजू के सिर पर वार किया जिससे मौके पर ही सरजू यादव की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने कत्ल की इस गुत्थी को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
टॉर्च ने खोला हत्या का राज, ईंट भट्ठे के मुनीम की सिर कूचकर हुई थी हत्या
  • 7/7
चन्दौली एसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि 20 की रात में सरजू यादव ईंट भट्ठे पर एक मुंशी था जिसका सिर फोड़ करके हत्या कर दी गई थी. यह ब्लाइंड मर्डर था जिसका खुलासा किया गया है. आरोपी करीमन बनवासी और रामचंद्र बनवासी का उस भट्ठे पर पैसा बकाया था जबकि 23000 रुपये एक्स्ट्रा पेमेंट भट्ठे वाला इनको दे चुका था. इसको लेकर के कई बार इनकी झड़प हो चुकी थी. करीमन और रामचंद्र  ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. साथ ही जांच में ये भी सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने मिलकर शराब पी थी और शराब पीकर गुस्से में घटना को अंजाम दिया.
Advertisement
Advertisement