इस जघन्य हत्याकांड के मामले में शाकिब, मुस्सरत, मुस्तकीम, रेशमा, इस्मत और अयान नाम के छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से युवती की हत्या में इस्तेमाल किया गया मृतका का मोबाइल और एक फावड़ा बरामद किया गया है. पुलिस को मालूम चला कि मेरठ के लोहिया गांव के रहने वाले कुछ युवक पंजाब और हरियाणा में काम करते थे, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं. इसी सूचना पर मेरठ पुलिस लुधियाना, करनाल और हिमाचल प्रदेश में इस घटना की तफ्तीश कई महीनों से कर रही थी. इस दौरान मालूम चला कि 14 जून 2019 को जिस युवती की हत्या हुई थी, वो लुधियाना पंजाब की रहने वाली है. लुधियाना में ये युवती पार्ट टाइम जॉब करती थी. पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ का रहने वाला शाकिब लुधियाना में तंत्र-मंत्र का भी कार्य करता था.