ये मामला उन्नाव जनपद के सिलौली गांव का है. जानकारी के मुताबिक, सुबह परिवार के लोग खेत में गेहूं के बोझ उठाने गए थे. घर पर आरोपी सूरज के अलावा उसकी दादी रामश्री थीं. सुबह लगभग 12 बजे सूरज ने चाय पी और गिलास बरामदे में रख दिया. चारपाई पर लेटी दादी ने गिलास धुल कर रखने की बात कही. जिस पर सूरज ने दादी से गाली-गलौज शुरू कर दी.