'वैलेंटाइन वीक' में एक कपल का शव एक ही चुन्नी से पेड़ पर लटके दिखे. यह दोनों अपने गांव से दो दिन से लापता थे. यह दर्दनाक घटना झारखंड के चतरा जिले की है. (Demo Photo)
2/5
मंगलवार से लापता हुए कपल का शव टंडवा थाना क्षेत्र के चिरलौंगा के जंगल से पुलिस ने बरामद किया. युवक-युवती का शव पेड़ से लटका हुआ
पाया गया.
3/5
मृत युवक बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम
भगिया गांव का बताया जाता है. वहीं, नजदीक के गांव की ही बताई जाती है.
Advertisement
4/5
स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. टंडवा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर
सुधीर चौधरी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा
कि यह मामला हत्या का है या दोनों की आत्महत्या से जुड़ा है. (Demo Photo)
5/5
युवक-युवती का शव टंडवा थाना क्षेत्र में चिरलौंगा के जंगल गांव से बरामद होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. (Demo Photo)