scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'

रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 1/11
रईसों की ल‍िस्ट‍िंग कर उनके नंबर लड़क‍ियों को देना...फ‍िर लड़की का काम था हुस्न के जाल में फंसाकर रईस को क‍िसी होटल में ले जाकर शारीर‍िक संबंध बनाना...और फ‍िर शुरू होता था इस गैंग का 'डर्टी गेम'. रेप केस की धमकी देकर रईसों से पैसे वसूलने वाली कड़‍ियों को पुल‍िस ने अरेस्ट क‍िया है. यह मामला राजस्थान के अलवर ज‍िले का है. (Demo Photo)

रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 2/11
अलवर एनईबी थाना पुलिस ने लड़की के जरिये लोगों को फंसा कर उन्हें बलात्कार के मुकदमे में फंसा कर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनकी गैंग में शामिल महिला साथी की तलाश जारी है.  पुलिस ने आरोपी मुकीम खान और दूसरे आरोपी जुबेर को गिरफ्तार किया है.
रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 3/11
पुलिस ने बताया कि यह लोग तो व्यापारी व धनी व्यक्तियों को चयनित कर अपनी जान पहचान लड़कियों से उनके मोबाइल नंबर देकर लड़की के प्रेम प्रसंग में फंसा कर उसके विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते थे. फ‍िर ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठते थे. इनसे और भी पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 4/11
एनईबी थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन मार्च को फ‍र‍ियादी सूरज ने डाक के जरिये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी कि उसके पास एक लड़की का व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि आप सूरज बोल रहे हो. मैंने कहा क‍ि मेरा नाम सूरज है और उस लड़की ने मोबाइल पर कहा कि मेरा नाम ज्योति है और मैं भिवाड़ी में रहती हूं. मुझे राजनीति में आना है. (Demo Photo)

रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 5/11
लेटर में ल‍िखा था क‍ि लड़की ने मुझसे मिलने के लिए कहा. उसने मुझे 7 फरवरी को अलवर बस स्टैंड पर बुलाया. वह मेरे साथ नटनी का बारा घूमने के लिए गई तो मैंने उस लड़की से पूछा कि मेरा नंबर आपको किसने दिय. उसने बताया कि रजिया ने दिया है. सूरज ने कहा कि मैं रजिया को नहीं जानता तो उसने कहा मैं मिलवा दूंगी लेकिन उसने मुझे रजिया नाम की महिला से नहीं मिलवाया. (Demo Photo)
रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 6/11
लेटर में आगे ल‍िखा था क‍ि उसके बाद वह मुझे 19 फरवरी को अलवर बस स्टैंड पर दोबारा मिली और फिर नटनी का बारा गए. उसके बाद दोनों की बात मोबाइल पर होती रही. उसके बाद ज्योति ने मुझे 25 फरवरी को हर‍ियाणा के नूंह में बुलाया और वहां से गुड़गांव गए. गुड़गांव में सोना रोड पर होटल सिल्वर में रुके जहां उसने मेरे साथ संबंध बनाए. (Demo Photo)

रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 7/11
श‍िकायत में आगे बताया गया था क‍ि उसके बाद  27 फरवरी को उसने मुझे नूंह  बुलाया और कहा क‍ि मुझे भिवाड़ी छोड़ना है तो मैं भिवाड़ी पहुंचा. उसने मोबाइल बंद कर लिया तो मैं वापस जयपुर लौट आया. 29 फरवरी को मोबाइल से मेरे पास कॉल आया कि मैं नूंह थाने से बोल रही हूं. ज्योति नाम की लड़की ने आप के खिलाफ रिपोर्ट दी है कि आप उसको बहला-फुसलाकर ले गए और उसके साथ गलत काम किया है. आप आ जाओ. कुछ देर बाद परिचित जुबेर रहीम का फ़ोन आया कि आपकी होटल से आईडी ली है. ज्योति नाम की लड़की ने आप के खिलाफ थाने पर गलत काम करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मैंने उनसे कहा कि भाई मैंने ज्योति के साथ कोई गलत काम नहीं किया. वह लड़की मर्जी से मेरे साथ होटल गई थी. (Demo Photo)
रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 8/11
तब उसने कहा कि भाई मामला तो रेप का है लेकिन हैंडल कर लूंगा, तू चिंता मत कर. मैं मामले को संभाल लूंगा लेकिन इसमें तेरे को पैसा खर्च करना पड़ेगा. जुबेर रहीम लगातार मुझे डरा रहा था कि तू गुड़गांव आ जा. मैंने उस लड़की के चाचा के लड़के से बात कर ली है. वही इस मामले में ज्यादा दखल दे रहा है. उसको पैसे देने पड़ेंगे. मैंने कहा कि कितने पैसे देने हैं तो कहा कि तुम यहां आ जाओ मैं आमने-सामने बैठाकर तय करवा दूंगा.(Demo Photo)

रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 9/11
इस दौरान 2 मार्च को एचडीएफसी बैंक से 25,000 रुपये डलवाए जिसकी रसीद मेरे पास है. 2 मार्च को शाम करीब 7 बजे फोन आया क‍ि मैं लड़की के घर से अब फ्री हुआ हूं. कल मेरे अकाउंट में 25 हजार रुपये और डलवा देना. और भी कई खर्चे हैं. (Demo Photo)
Advertisement
रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 10/11
इस सूचना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया. टीम ने आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की. इसके बाद पुलिस ने मुकीम पुत्र हारून और दूसरा जुबेर रहीम पुत्र अब्दुल रहीम को गुड़गांव, हरियाणा से गिरफ्तार किया. लड़की की तलाश की जा रही है. (Demo Photo)

रईसों को चुनकर होटल में बुलाती थीं हसीनाएं, फ‍िर शुरू होता था 'डर्टी गेम'
  • 11/11
पुलिस ने बताया कि यह लोग व्यापारी व धनी व्यक्तियों को चयनित कर अपनी जान पहचान की लड़कियों को उनके मोबाइल नंबर देकर प्रेम प्रसंग में फंसा कर उनके विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं. फ‍िर ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम ऐंठते हैं. इनसे और भी पूछताछ की जा रही है.(Demo Photo)
Advertisement
Advertisement