तब उसने कहा कि भाई मामला तो रेप का है लेकिन हैंडल कर लूंगा, तू चिंता मत कर. मैं मामले को संभाल लूंगा लेकिन इसमें तेरे को पैसा खर्च करना पड़ेगा. जुबेर रहीम लगातार मुझे डरा रहा था कि तू गुड़गांव आ जा. मैंने उस लड़की के चाचा के लड़के से बात कर ली है. वही इस मामले में ज्यादा दखल दे रहा है. उसको पैसे देने पड़ेंगे. मैंने कहा कि कितने पैसे देने हैं तो कहा कि तुम यहां आ जाओ मैं आमने-सामने बैठाकर तय करवा दूंगा.(Demo Photo)