महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति और महिला लड़की को बड़ी बेरहमी से पीट रहे हैं. लड़की चीख रही है, चिल्ला रही है लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है. इस वीडियो की जांच करने पर पता चला है कि यह वीडियो वाशिम जिले के मंगरुलपीर शहर के पंचशील नगर का है.
(Photo Aajtak)
2/5
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक 19 साल की लड़की को एक बुजुर्ग और महिला बड़ी बेरहमी से मार रहे हैं. मारने वाला व्यक्ति रिटायर्ड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) है. लड़की तकलीफ के मारे जोर-जोर से चिल्ला रही है. लेकिन वो व्यक्ति उसे पीटे ही जा रहा है. दूसरी तरफ महिला बालों से पकड़ कर लड़की को नीचे गिरा देती है.
(Photo Aajtak)
3/5
इस दौरान लड़की अपने आपको बचाने की पूरी कोशिश करती है. लेकिन दो लोगों के आगे वो कुछ नहीं कर पाती. पहले महिला उसे डंडे से मारती है. फिर बुजर्ग व्यक्ति उसे डंडे से पीटता है. आस-पड़ोस के लोग सरेआम लड़की को पिटता देखते रहते हैं और वीडियो बनाते हैं.
(Photo Aajtak)
Advertisement
4/5
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस लड़की को पीटा जा रहा है वो एक होमगार्ड महिला की बेटी है और वह रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के घर में किराए पर रहती है. घर खाली करने के कारण यह विवाद सालों से चल रहा है. इससे पहले भी इनके बीच झगड़ा हुआ है और मामला कोर्ट में चला गया.
(Photo Aajtak)
5/5
मकान मालिक ने पीड़िता के घर का सारा सामान रास्ते में फेंक दिया था, जो पुलिस की निगरानी में वापस उसी घर में रख दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक जबकि एक फरार है.