scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पत्नी को मार एक हाथ में कटा सिर, दूसरे में चाकू लेकर घूमता रहा पति

पत्नी को मार एक हाथ में कटा सिर, दूसरे में चाकू लेकर घूमता रहा पति
  • 1/5
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हत्या की एक ऐसी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. विजयवाड़ा में प्रदीप कुमार नाम के शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. जब इतने से भी आरोपी पति का मन नहीं भरा तो वो एक हाथ में अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर और दूसरी हाथ में चाकू लिए आराम से सड़कों पर घूमने लगा.
पत्नी को मार एक हाथ में कटा सिर, दूसरे में चाकू लेकर घूमता रहा पति
  • 2/5
आरोपी प्रदीप के हाथ में महिला का सिर देखकर लोग बुरी तरह डर गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
पत्नी को मार एक हाथ में कटा सिर, दूसरे में चाकू लेकर घूमता रहा पति
  • 3/5
यह सनसनीखेज मामला विजयवाड़ा के श्रीनगर इलाके का है जहां बीते रविवार को प्रदीप कुमार नाम व्यक्ति ने पहले तो घर के बाहर अपनी पत्नी मनिक्रांति की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. फिर वो एक हाथ में पत्नी का कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में चाकू लेकर गलियों में बेखौफ घूमता रहा.
Advertisement
पत्नी को मार एक हाथ में कटा सिर, दूसरे में चाकू लेकर घूमता रहा पति
  • 4/5
कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में उसकी यह वारदात रिकॉर्ड हो गई जिसका वीडियो सामने आने के बाद लोग सकते में आ गए. रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी का कटा हुआ सिर नहर में फेंक दिया और खुद ही सत्यनारायणपुरम पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.

पत्नी को मार एक हाथ में कटा सिर, दूसरे में चाकू लेकर घूमता रहा पति
  • 5/5
बता दें कि प्रदीप और उसकी पत्नी मनिक्रांति की शादी पांच साल पहले हुई थी और हत्या किए जाने से पहले पति के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने के बाद से ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी.
Advertisement
Advertisement