शनिवार सुबह गमछे से मुंह ढके उमाकांत पत्नी और अपनी बेटी के साथ चौबेपुर थाने पहुंचा. उसके गले पर एक तख्ती लटकती हुई थी. जिस पर लिखा था कि 'मेरा नाम उमाकांत शुक्ला उर्फ बउवन उर्फ गुड्डन निवासी बिकरू थाना चौबेपुर है. मैं बिकरू कांड में विकास दुबे के साथ शामिल था. मुझे पकडऩे के लिए पुलिस रोज तलाश कर रही थी, जिससे मैं बहुत डरा हुआ हूं. हम लोगों जिस घटना को अंजाम दिया, उसे लेकर बहुत आत्मग्लानि है. मैं खुद पुलिस के सामने हाजिर हो रहा हूं. मेरी जान की रक्षा की जाए. मुझ पर रहम किया जाए.'
(Photo Aajtak)