scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

विकास दुबे को खोजते वक्त पुलिस के हाथ लगा ये खतरनाक अपराधी, कई केस

विकास दुबे को खोजते वक्त पुलिस के हाथ लगा ये खतरनाक अपराधी, कई केस
  • 1/5
विकास दुबे के बाद मध्य प्रदेश की पुलिस ने शहडोल से यूपी के एक और खतरनाक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश की पहचान शूटर मोहम्मद अख्तर के रूप में हुई है. ये गैंगस्टर अतीक अहमद गैंग से जुड़ा हुआ था. पकड़ने जाने के बाद उसने बताया कि यूपी पुलिस बीते दिनों जिस तरीके से बदमाशों का एनकाउंटर कर रही थी. उससे डरकर वो यहां भाग आया था.

(Photo Aajtak)
विकास दुबे को खोजते वक्त पुलिस के हाथ लगा ये खतरनाक अपराधी, कई केस
  • 2/5
उत्तर प्रदेश के एक और बाहुबली अतीक अहमद अंसारी के साथी शार्प शूटर मोहम्मद अख्तर पर इलाहाबाद के अलग-अलग थानों में 12 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यूपी पुलिस को मोहम्मद अख्तर की तलाश लंबे समय से थी. शहडोल के कोनी तिहारे इलाके में यह मोहम्मद रफीक और मोहम्मद सफीक के घर पर ठहरा हुआ था. जिसे मुखबिर की सूचना के बाद पकड़ा गया है.

(Photo Aajtak)
विकास दुबे को खोजते वक्त पुलिस के हाथ लगा ये खतरनाक अपराधी, कई केस
  • 3/5
शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला का कहना है कि मोहम्मद अख्तर से जानकारी ली जा रही है कि उसका शहडोल आने का क्या कारण है. विकास दुबे से इसका कोई कनेक्शन है,  क्योंकि विकास का साला और उसका परिवार शहडोल जिले के बुढ़ार में रहता है. साथ ही हम उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क में है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
विकास दुबे को खोजते वक्त पुलिस के हाथ लगा ये खतरनाक अपराधी, कई केस
  • 4/5
मोहम्मद अख्तर शहडोल में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने यूपी से आया था क्या?. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि एसटीएफ ने गैंगस्टर विकास दुबे के साले और उसके परिवार को कानपुर शूटआउट मामले में पूछताछ के लिए ले गई है.

(Photo Aajtak)
विकास दुबे को खोजते वक्त पुलिस के हाथ लगा ये खतरनाक अपराधी, कई केस
  • 5/5
पुलिस ने मोहम्मद अख्तर के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस किये हैं.  पिछले 10 साल में जब भी उसको  गिरफ्तारी या एनकाउंटर का डर सताता वो यहां आकर छिप जाता. लेकिन इस बार पुलिस ने एक योजना बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement