विकास दूबे का सरेंडर हो गया. हो सकता है कल वह UP पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करे, मारा जाये. इस तरह विकास दूबे चैप्टर क्लोज हो जायेगा, किन्तु मेरी निगाह में असल जरुरत इस कांड से
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) July 9, 2020
सामने आई UP पुलिस के अन्दर की गंदगी को ईमानदारी से देखते हुए उसपर निष्पक्ष/कठोर कार्यवाही करना है
हम विकास दूबे को गिरफ्तार नहीं कर पाए और वह उज्जैन में सरेंडर हो गया. इतनी बड़ी घटना के बाद भी हम उसे अरेस्ट नहीं कर सके और वह कई स्थानों से घूमता हुआ सूदूर स्थान तक चला गया. मुझे लगता है इस बिंदु की भी गहराई से जाँच की जानी चाहिए.
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) July 9, 2020
इतनी क्या हड़बड़ी थी? किसे बचाया जा रहा है?
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) July 10, 2020