बंदूक सेफ्टी के लिए है, साथ लेकर चलेंगेः दबंग
इलाके का दबंग अखिलेश सिंह जिसने सड़क उखड़वाई है उसने कहा कि हम तो अपनी सुरक्षा के साथ वहां गए तो देखे कि वह ईट सोलिंग किए हुआ है. सोलिंग खत्म करके विवाद को खत्म किए हैं. रात में कुछ लोग मेरे घऱ आकर गोलीबारी किए हैं. पुलिस आई खोखा बरामद करके ले गई. सरकार ने बंदूक दिया है तो साथ लेकर चलेंगे ही. सड़क हिसाब से नहीं बनी तो हटा दिया. बंदूक की नोक पर नहीं उखाड़े हैं.