scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

दबंगों ने बंदूक की नोक पर उखाड़ी सड़क, गाड़ी में भरकर ले गए

दबंगों ने बंदूक की नोक पर उखाड़ी सड़क, गाड़ी में भरकर ले गए
  • 1/8
बिहार में करीब ढाई साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7 निश्चय योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत वे गांवों में सड़कें बनवा रहे थे. लेकिन लगता है कि बिहार में कानून का डर खत्म हो गया है तभी कुछ दबंगों ने बंदूक की नोक पर सड़क उखाड़ ली. सिर्फ सड़क उखाड़ते तो समझ में भी आता, सड़क को गाड़ी में भरकर ले गए. लोगों को डराने के लिए दबंगों ने हवाई फायरिंग भी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...
दबंगों ने बंदूक की नोक पर उखाड़ी सड़क, गाड़ी में भरकर ले गए
  • 2/8
कहां हुई ये हैरतअंगेज घटना?

बिहार के हाजीपुर जिले में ये घटना घटी जहां 7 निश्चय योजना के तहत बन रही थी सड़क. हाजीपुर के अफजलपुर धोबघट्टी पंचायत में दबंगों ने यह सड़क उखाड़ी है. यह घटना 26 दिसंबर 2019 की है.
दबंगों ने बंदूक की नोक पर उखाड़ी सड़क, गाड़ी में भरकर ले गए
  • 3/8
क्यों उखाड़ी गई सड़क?

ग्रामीणों ने बताया कि दबंग अखिलेश सिंह इस सड़क योजना की ठेकेदारी हथियाने के लिए इस तरह का काम कर रहा है. इसीलिए उसने बंदूक की नोक पर बनी हुई सड़क पर लगी ईंटे उखाड़ कर गाड़ी में भरी और लेकर चला गया. दबंग सात निश्चय योजना के तहत पानी, सड़क जैसे कामों की ठेकेदारी हासिल करने के लिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं.
Advertisement
दबंगों ने बंदूक की नोक पर उखाड़ी सड़क, गाड़ी में भरकर ले गए
  • 4/8
गांव में दहशत और गुस्सा

दबंग अखिलेश सिंह की इस हरकत के बाद अफजलपुर धोबघट्टी पंचायत के दलित समुदायों में दहशत और गुस्सा है. दलित महिलाओं ने आरोप लगाया कि दबंग अखिलेश सिंह अपनी ठेकेदारी के लिए बंदूक का डर दिखाता रहता है. आए दिन सबको धमकाता रहता है. ग्रामीण शर्मी देवी ने कहा कि यह रोड तो बन गया था. लेकिन वो लोग आए और सबको मारने-पीटने की धमकी देने लगे. बदूंक लेकर बोले सड़क नहीं बनने देंगे.
दबंगों ने बंदूक की नोक पर उखाड़ी सड़क, गाड़ी में भरकर ले गए
  • 5/8
मुखिया और वार्ड सदस्य भी दहशत में

वार्ड सदस्य विपिन सिंह कहते हैं कि सरकार ने सड़क बनवाने का काम हम लोगों को दिया है. वार्ड सदस्य ही सड़क बनवाते हैं. कौन आदमी उसको उखाड़ रहा है हमको नहीं पता. मुखिया जी को हमने लिख कर दे दिया है कि रोड उखड़ गई है.
दबंगों ने बंदूक की नोक पर उखाड़ी सड़क, गाड़ी में भरकर ले गए
  • 6/8
हमने FIR नहीं कियाः मुखिया

गांव के मुखिया महेंद्र महतो ने कहा कि सड़क उखड़ी है. फायरिंग भी हुई है. इससे गांव में तनाव है. हमने FIR नहीं किया है. ये काम तो वार्ड सदस्य करेंगे. हमारा काम था पैसा ट्रांसफर करना. योजना वार्ड सदस्य की है वही देखेंगे कि उन्हें क्या करना है. हमारे पास FIR की अथॉरिटी नहीं है. यह वार्ड सदस्य के पास होती है. हम तो चाहते हैं कि सबलोग मिलजुलकर फिर से काम करे. जो मामला है वह सुलझ जाए. सब लोग तो अपने ही हैं.
दबंगों ने बंदूक की नोक पर उखाड़ी सड़क, गाड़ी में भरकर ले गए
  • 7/8
बंदूक सेफ्टी के लिए है, साथ लेकर चलेंगेः दबंग

इलाके का दबंग अखिलेश सिंह जिसने सड़क उखड़वाई है उसने कहा कि हम तो अपनी सुरक्षा के साथ वहां गए तो देखे कि वह ईट सोलिंग किए हुआ है. सोलिंग खत्म करके विवाद को खत्म किए हैं. रात में कुछ लोग मेरे घऱ आकर गोलीबारी किए हैं. पुलिस आई खोखा बरामद करके ले गई. सरकार ने बंदूक दिया है तो साथ लेकर चलेंगे ही. सड़क हिसाब से नहीं बनी तो हटा दिया. बंदूक की नोक पर नहीं उखाड़े हैं.
दबंगों ने बंदूक की नोक पर उखाड़ी सड़क, गाड़ी में भरकर ले गए
  • 8/8
FIR दर्ज की जाएगी: जिलाधिकारी

वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि अगर बंदूक की नोक पर सड़क उखाड़ी गई है तो यह मामला गंभीर है. आरोपियों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. कोई भी सरकारी कामकाज में रुकावट नहीं डाल सकता. सात निश्चय योजना रोकना एक बड़ा अपराध है.
Advertisement
Advertisement