scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति के कत्ल की साजिश, रोड रेज के नाम पर मार दी गोली

 पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति के कत्ल की साजिश, रोड रेज के नाम पर मार दी गोली
  • 1/5

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक बेहद ही चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है. इस मामले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के कत्ल की साजिश रची और बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए इस घटना को रोडरेज यानी कि सड़क पर झगड़े का नाम दे दिया. इसके बाद पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और साजिश की तह तक पहुंच गई.
 

 पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति के कत्ल की साजिश, रोड रेज के नाम पर मार दी गोली
  • 2/5

घटना 10 मार्च को सुबह 9 बजे की है जब पुलिस को पता लगा कि एक शख्स को कुछ लोगों ने गोली मार दी है. घायल की पहचान भीमराज के रूप में हुई जो बीएसईएस दफ्तर में ड्राइवर का काम करता है और घटना में वक्त वो कार में सवार था. बाद में पुलिस ने उसे एम्स में भर्ती कराया.

 पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति के कत्ल की साजिश, रोड रेज के नाम पर मार दी गोली
  • 3/5

एसपी महरौली रणवीर सिंह की टीम ने दिनदहाड़े हुए हमले की जांच शुरू की और घटना स्थल के आस पास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे और उस पूरे रूट को देखा जहां से बाइक सवार आए और गए थे  तो पता लगा कि आरोपियों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया है, उसकी दोनों तरफ से नम्बर प्लेट ढकी हुई है. इसके बावजूद फुटेज में पुलिस को बाइक के नम्बर प्लेट का कुछ हिस्सा नज़र आया तो उससे जुड़े कई सारे नम्बर खोजे.

इस पूरी जांच में पुलिस की दो टीमो ने हिस्सा लिया और उस बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर, उनके मालिक और एड्रेस की छानबीन शुरू कर दी. आखिर में दिल्ली पुलिस ने इस तरह की दो बाइक को ढूंढ लिया और फिर उस बाइक मालिक के एड्रेस पर कबीर नगर पहुंच गए.

Advertisement
 पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति के कत्ल की साजिश, रोड रेज के नाम पर मार दी गोली
  • 4/5

बाद में मालूम लगा कि ये बाइक एक साल पहले प्रवीण नाम के शख्स को बेची जा चुकी है. और प्रवीण ने ये बाइक लखन नाम के शख्स को बेची और लखन से ये रोहन ने खरीद ली. रोहन के पास पहुंचकर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.

 पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति के कत्ल की साजिश, रोड रेज के नाम पर मार दी गोली
  • 5/5

इसके बाद रोहन ने पुलिस को गुमराह करने के लिये रोडरेज का नाम लिया और कहा झगड़े के बाद फायर कर दिया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी हकीकत बयां कर दी. रोहन ने बताया कि साढ़े तीन महीने पहले उसकी बबीता से मुलाकात हुई थी और दोनों लगातार मिलते भी थे. इस दौरान एक जनवरी की रात को बबीता के पति भीमराज ने उसे और रोहन को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया तो भीमराज ने बबीता की जमकर पिटाई की.

इसके बाद दोनों मिलकर भीमराज से बदला लेना चाहते थे और उसे खत्म करने के लिए प्लान बनाया. बबीता के कहने पर रोहन ने पिस्टल और कारतूस का इंतजाम किया. रोहन के खुलासे के बाद डिफेंस कॉलोनी से बबीता को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ऑटोमेटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, महिंद्रा सेंच्युरो बाइक बरामद की. फिलहाल भीमराज का इलाज चल रहा है लेकिन हालत गम्भीर है.

Advertisement
Advertisement