यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी की घर में एसी लगाने की मांग पूरी नहीं हुई तो उसने अपनी दो मासूम बेटियों पर चाकू से हमला कर दिया. यह देख पति ने पत्नी को ही चाकू से गोद दिया. इसमें एक बेटी और पत्नी की मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.