scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

नहीं लिया AC तो पत्नी ने बेटी को मारा, पति के हमले में खुद की भी मौत

नहीं लिया AC तो पत्नी ने बेटी को मारा, पति के हमले में खुद की भी मौत
  • 1/6
यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी की घर में एसी लगाने की मांग पूरी नहीं हुई तो उसने अपनी दो मासूम बेटियों पर चाकू से हमला कर दिया. यह देख पति ने पत्नी को ही चाकू से गोद दिया. इसमें एक बेटी और पत्नी की मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.
नहीं लिया AC तो पत्नी ने बेटी को मारा, पति के हमले में खुद की भी मौत
  • 2/6
आगरा के मलपुरा इलाके में पहले पत्नी ने अपनी दो अबोध बच्चियों पर चाकू से हमला कर दिया. चाकुओं के प्रहार से बड़ी बेटी की मौत हो गई और छोटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
नहीं लिया AC तो पत्नी ने बेटी को मारा, पति के हमले में खुद की भी मौत
  • 3/6
बेटियों पर चाकू से हमला करते समय पति देवेंद्र की निगाह पड़ी तो उसने उसी चाकू को छीन कर पत्नी पर हमला कर दिया. चाकू के हमलों से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
Advertisement
नहीं लिया AC तो पत्नी ने बेटी को मारा, पति के हमले में खुद की भी मौत
  • 4/6
इस घटना के पीछे पत्नी की जिद और जोर जबरदस्ती बताई जा रही है जिसमें वह लंबे समय से घर में एसी लगवाने के लिए अड़ी हुई थी.

नहीं लिया AC तो पत्नी ने बेटी को मारा, पति के हमले में खुद की भी मौत
  • 5/6
वह पति पर हर तरह का दबाव बना रही थी लेकिन पति के पास इतनी रकम नहीं थी कि वह घर में एसी लगवा सके. पति-पत्नी के बीच रोज सुबह-शाम की कलह बनी रहती थी.
नहीं लिया AC तो पत्नी ने बेटी को मारा, पति के हमले में खुद की भी मौत
  • 6/6
एसी की मांग पूरी ना होते देख पत्नी ने आपे से बाहर होकर अपनी बच्चियों पर ही जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद पति ने भी पत्नी को मार दिया. पति देवेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
Advertisement