रविन्द्र ने अपने पिता करमचंद्र व दो भाइयों संजीव व बृजेश के साथ मिलकर मामूली बात पर अपनी पत्नी उर्मिला को घर में जलाकर मार डाला और बॉडी पार्ट्स को जलाकर गांव के बाहर नहर में फेंक आया. उसके बाद 10 जनवरी को खुद ही थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया.