scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

जंजीरों में 2 महीने से बंधा है पति, पत्नी को काला जादू कराने का शक

जंजीरों में 2 महीने से बंधा है पति, पत्नी को काला जादू कराने का शक
  • 1/6
आज के वैज्ञान‍िक युग में भी कुछ लोग अंधविश्वास के जाल में फंसकर भूत-प्रेत और काले जादू पर विश्वास कर अपनी जान या फिर किसी और की जिंदगी खतरे में डाल देते हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब के गुरदासपुर से सामने आया है जहां एक महिला ने अंधविश्वास में फंसकर अपने पति को पिछले दो महीनों से  घर में जंजीरों से बांध कर रखा हुआ है.
जंजीरों में 2 महीने से बंधा है पति, पत्नी को काला जादू कराने का शक
  • 2/6
मह‍िला का कहना है कि उसके पति ने उसके देहधारी बाबा पर भी काला जादू कर उसे बीमार कर दिया है जिसकी वजह से उसका बाबा बिस्तर पर बीमार पड़ा हुआ है. जब से उसने अपने पति को बांध कर रखा है, उसका देहधारी बाबा ठीक हो रहा है. (Demo Photo)
 
जंजीरों में 2 महीने से बंधा है पति, पत्नी को काला जादू कराने का शक
  • 3/6
लक्ष्मी ने बताया कि उसका पति सरवन कुमार एक साल से घर के सभी मेंबरों पर काला जादू कर रहा था, इसलिए घर के सभी लोग बीमार रहते थे. इसलिए एक दिन उसने घर में एक देहधारी बाबा को बुलाया जिससे उसे पता चला कि उसका पति काला जादू जानता है और घर के सभी लोगों पर काला जादू किया हुआ है. (Demo Photo)
Advertisement
जंजीरों में 2 महीने से बंधा है पति, पत्नी को काला जादू कराने का शक
  • 4/6
पत्नी का कहना है क‍ि इसलिए उसका बेटा उसके साथ झगड़ा करता था लेकिन उसके पति ने काला जादू कर उसके बाबा को ही बीमार कर दिया. इस वजह से उसका देहधारी बाबा आज बिस्तर पर बीमार पड़ा हुआ है. इसलिए उसने अपने पति को 2 महीने से घर में जंजीरों से बांधकर रखा हुआ है और अब उसका बाबा भी ठीक हो रहा है. लेक‍िन इस घटना से उसके पति की जिंदगी खतरे में है.
जंजीरों में 2 महीने से बंधा है पति, पत्नी को काला जादू कराने का शक
  • 5/6
वहीं, लक्ष्मी के पति सरवन ने बताया कि उसकी पत्नी अंधविश्वास के जाल में फंस चुकी है. वह कोई जादू-टोना नहीं जानता है और उसकी पत्नी जिस बाबा का नाम ले रही है उसने उसे कुछ नहीं किया. उसे नहीं पता कि वह कैसे बीमार हुआ है. इसलिए इसकी जिला प्रशासन से मांग है कि उसे छुड़वाया जाए. (Demo Photo)

जंजीरों में 2 महीने से बंधा है पति, पत्नी को काला जादू कराने का शक
  • 6/6
इस मामले में तर्कशील सोसायटी के प्रधान तरलोचन सिंह का कहना है कि जादू टोना-भूत प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती. यह दोनों मानसिक रोगी हैं. हमारी सोसायटी इनके पास जाकर बंधक बने व्यक्त‍ि को छुड़वाकर इन दोनों मानसिक रोगियों का इलाज करवाएंगे.
Advertisement
Advertisement