लक्ष्मी ने बताया कि उसका पति सरवन कुमार एक साल से घर के सभी मेंबरों पर काला जादू कर रहा था, इसलिए घर के सभी लोग बीमार रहते थे. इसलिए एक दिन उसने घर में एक देहधारी बाबा को बुलाया जिससे उसे पता चला कि उसका पति काला जादू जानता है और घर के सभी लोगों पर काला जादू किया हुआ है. (Demo Photo)