यह मामला आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के असाढ़ा गांव का है जहां पर मुकेश ने सपने भी नहीं सोचा होगा कि जिस पत्नी के साथ वह सात फेरे ले रहा है, सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खा रहा है. वही पत्नी उसे दगा दे देगी. साथ ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रचेगी और उसे मौत के घाट उतरवा देगी. यहीं नहीं, जब पति का कत्ल हो रहा था तब आरोपी पत्नी फोन पर उसकी लोकेशन लेती रही.