इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाना निवाड़ी क्षेत्र के मकरमतपुर सिखेड़ा में रहने वाले नरेश नाम के एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके खेत पर ही लाश बरामद हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी और प्रेमी को पकड़ा गया है. दोनों ने ही अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.