उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पारिवारिक कलह की वजह से एक साथ पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आसापास के लोगों को भी इस घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोस के घर से शवों के सड़ने के बाद बदबू आने लगी.
दरअसल फतेहपुर के शांति नगर इलाके में ग्रामीणों के एक घर से बदूब आने की शिकायत पर जब पुलिस वहां पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया. पुलिस गांववालों की मदद से जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो सबकी आंखें फटी रह गईं. एक ही घर में पांच लोगों का शव पड़ा हुआ था. शवों के पास से पुलिस ने सल्फास की गोली भी बरामद की है.
इस घटना को लेकर लोगों ने बताया कि पेशे से मजदूर राम भरोसे के पूरे परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक नशे की लत में बुरी तरह डूबे रहने वाले राम भरोसे का आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों से झगड़ा होता रहता था.
पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले भी राम भरोसे का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और उसके बाद उसने अपने बच्चों और पत्नी की पिटाई भी की थी. इसी के बाद राम भरोसे की पत्ननी श्याम दुलारी (उम्र-40 साल), बड़ी बेटी पिंकी (उम्र- 20 साल), प्रियंका (उम्र - 16 साल), वर्षा (उम्र - 14 साल) और ननकी (उम्र - 10 साल) ने सल्फास की गोली खाकर मौत को गले लगा लिया.
ग्रामीणों के मुताबिक झगड़े के बाद से ही राम भरोसे लापता है और अपने घर नहीं लौटा है. वहीं इस दर्दनाक वाकये को लेकर राम दुलारी के ससुर रामसागर ने बताया की उसका बेटा राम भरोसे नशे का आदी था और आए दिन घरवालों से नशे की हालत में लड़ाई झगड़ा किया करता था. उन्होंने बताया कि मना करने पर वह और भी उग्र हो जाता था और नशा करने के लिए घर से पैसा न मिलने पर किसी भी हद तक चला जाता था. दो दिन पहले भी इसी बात को लेकर बच्चों और पत्नी के साथ मारपीट कर फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.