scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पाकिस्तान में दरिंदे को यूं सिखाया सबक, युवती ने काट दिया युवक का अंग

पाकिस्तान में दरिंदे को यूं सिखाया सबक, युवती ने काट दिया युवक का अंग
  • 1/7
रेप से बचने के लिए एक महिला ने बलात्कारी के निजी अंग को ही काट दिया. अब बलात्कार के प्रयास का 28 वर्षीय आरोपी अस्पताल में भर्ती है. ये खबर है पंजाब की. ये पंजाब प्रांत है पाकिस्तान का. पुलिस के अनुसार युवती और पुरुष दोनों एकदूसरे को जानते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तान में दरिंदे को यूं सिखाया सबक, युवती ने काट दिया युवक का अंग
  • 2/7
हुआ यूं कि 28 वर्षीय युवक ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद शहर शहर के पास रहने वाली 25 वर्षीय युवती के साथ रेप करने का प्रयास कर रहा था. यह बात युवती को नागवार गुजरी. युवती ने इसका काफी विरोध किया. हाथापाई भी हुई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तान में दरिंदे को यूं सिखाया सबक, युवती ने काट दिया युवक का अंग
  • 3/7
डिस्ट्रिक्ट पुलिस एजेंसी के अधिकारी मोहम्मद इलियान से बताया कि जब युवक नहीं माना तो युवती किचन में भागी. किचन से उसने सब्जी काटने वाल चाकू उठाया और युवक के निजी अंग को काट दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
पाकिस्तान में दरिंदे को यूं सिखाया सबक, युवती ने काट दिया युवक का अंग
  • 4/7
बलात्कार के आरोपी युवक का निजी अंग काटने के बाद युवती ने पुलिस को फोन किया. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की फैसलाबाद पुलिस के आने पर सारी घटना बताई. इसके बाद खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान में दरिंदे को यूं सिखाया सबक, युवती ने काट दिया युवक का अंग
  • 5/7
इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को फैसलाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. एएसपी जारनवाला बिलाल सुरेहरी ने बताया कि पीड़ित युवती और दुष्कर्म का आरोपी युवक एकदूसरे को पहले से जानते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तान में दरिंदे को यूं सिखाया सबक, युवती ने काट दिया युवक का अंग
  • 6/7
एएसपी जारनवाला बिलाल सुरेहरी ने बताया कि युवक इस लड़की के बजाय किसी और से शादी करने जा रहा था. वह आखिरी बार युवती के घर मिलने आया था और संबंध बनाना चाहता था. युवती ने मना किया तो उसने जबरदस्ती की. इसलिए अपने बचाव में युवती ने युवक का निजी अंग काट दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तान में दरिंदे को यूं सिखाया सबक, युवती ने काट दिया युवक का अंग
  • 7/7
पाकिस्तान में हर साल घरेलू हिंसा और रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान में 70 से 90 फीसदी महिलाएं अपने पूरे जीवनकाल में कभी न कभी घरेलू हिंसा और रेप की शिकार होती हैं. पाकिस्तान में रेप के मामले बहुत ज्यादा होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement