एएसपी जारनवाला बिलाल सुरेहरी ने बताया कि युवक इस लड़की के बजाय किसी और से शादी करने जा रहा था. वह आखिरी बार युवती के घर मिलने आया था और संबंध बनाना चाहता था. युवती ने मना किया तो उसने जबरदस्ती की. इसलिए अपने बचाव में युवती ने युवक का निजी अंग काट दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)