गुजरात के भावनगर में 12 साल की एक लड़की के साथ रेप के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, लड़की की मां ने भी इस अपराध में साथ दिया जो फिलहाल फरार चल रही है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
2/5
एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना पालिताना तालुका में भुतिया गांव की है और शनिवार को मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
3/5
अधिकारी ने कहा, पीड़िता के पिता ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि तीन लोगों ने एक साल से ज्यादा वक्त तक उसकी बेटी के साथ लगातार रेप किया और उसकी पत्नी ने भी अपनी बेटी के रेप में मदद की.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
4/5
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता के खाने में कुछ मिला दिया जाता था जिससे वह बेहोश हो जाते थे. पिता के बेहोश होने पर आरोपी उसके साथ रेप करते थे.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
5/5
पीड़ित लड़की के पिता ने आरोपियों की पहचान शांति धांधुकिया (46 वर्षीय), बाबूभाई सरतनपारा (43 वर्षीय) और चंद्रेश सरतनपारा (32 वर्षीय) के तौर पर की है.