scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

शादीशुदा भांजी को मामा से हुआ प्यार, कर दी पति की हत्या

शादीशुदा भांजी को मामा से हुआ प्यार, कर दी पति की हत्या
  • 1/6
हरियाणा के हिसार में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी ताकि वो अपने प्रेमी के साथ रह सके. आप यह जानकर चकित हो जाएंगे वो महिला जिस शख्स से प्यार करती थी वो रिश्ते में उसका मामा लगता था.

शादीशुदा भांजी को मामा से हुआ प्यार, कर दी पति की हत्या
  • 2/6
दरअसल हिसार में सीमा नाम की महिला की शादी साल 2007 में सुरेंद्र नाम के शख्स से हुई थी और शादी के बाद उसे एक बेटा भी था. पुलिस के मुताबिक सीमा जब अपने ननिहाल में रहकर आईटीआई में पढ़ रही थी तो उसी वक्त उसे रिश्ते में मामा लगने वाले गांव के एक शख्स से प्यार हो गया.
शादीशुदा भांजी को मामा से हुआ प्यार, कर दी पति की हत्या
  • 3/6
हालांकि सीमा की शादी 2007 में सुरेंद्र नाम के शख्स से हो गई और उसके बाद वो सुसुराल आ गई. सीमा जब साल 2015 में फिर से अपने ननिहाल गई तो एक बार फिर उसकी मुलाकात अपने पूर्व प्रेमी अनिल से हो गई जिसके बाद दोनों एक दूसरे के फिर करीब आने लगे.
Advertisement
शादीशुदा भांजी को मामा से हुआ प्यार, कर दी पति की हत्या
  • 4/6
इसी बीच अनिल के घर वालों ने उसकी शादी की कोशिशें शुरू कर दी तो उसने सीमा से कहा कि वो अपने पति से तलाक ले ताकि दोनों साथ रह सकें. बेटे की वजह से सीमा ने तलाक लेने में असमर्थता जताई तो अनिल ने अपने दोस्तों और सीमा के साथ मिलकर उसके पति को ही रास्ते से हटाने का प्लान तैयार कर लिया.
शादीशुदा भांजी को मामा से हुआ प्यार, कर दी पति की हत्या
  • 5/6
सीमा के पति की हत्या की साजिश रचने के बाद प्रेमी अनिल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुरेंद्र की हत्या कर दी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उन्हें मृतक सुरेंद्र की पत्नी पर शक हो गया लेकिन सीमा ने पुलिस को भ्रम में डालने की भरपूर कोशिश की. कॉल डिटेल्स के जरिए पुलिस सीमा के प्रेमी अनिल तक पहुंच गई.
शादीशुदा भांजी को मामा से हुआ प्यार, कर दी पति की हत्या
  • 6/6
पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद सीमा और अनिल टूट गए और उन्होंने हत्या करने की बात कुबूल कर ली. पुलिस के मुताबिक 22 दिसंबर की रात को अनिल ने अपने दो साथियों और सीमा के साथ मिलकर सुरेंद्र की घर मे ही लोहे के रॉड से मार कर हत्या कर दी.
Advertisement
Advertisement