जानकारी के अनुसार, सब्जी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने सोबा गांव में दो महिलाओं को पेड़ से बांधकर पहले तो जमकर पिटाई की. इस पर भी जब ग्रामीणों का मन नहीं भरा तो मानवीय संवेदनाओं को ताक में रखते हुए दोनों महिलाओं का मुंडन कर दिया गया. सब्जी का कारोबार करने वाली दो महिलाएं को साथ गांव वालों ने अमानवीय हरकत की जिसमें एक बुढ़मू थाना क्षेत्र के गुतरू व एक कांके थाना क्षेत्र के गागी गांव की रहने वाली थी. दोनों रविवार को उमेडण्डा साप्ताहिक हाट से सब्जी खरीदने के बाद घर लौट रही थीं.