चीनी हैकर्स ने एक इटली की कंपनी की भारतीय शाखा से 131 करोड़ रुपये उड़ा लिए थे. ऐसा माना जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े के लिए चीनी हैकर्स ने फिशिंग ई-मेल का इस्तेमाल किया. यह ऐसा संदिग्ध ई-मेल होता है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति या संस्था के बारे में संवेदनशील जानकारी जैसे यूजर नेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड का विवरण आदि हासिल कर लिया जाता है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था.
टेक्नीमोंट प्राइवेट लिमिटेड (TCMPL) नाम की इस कंपनी का मुंबई के मलाड में
रजिस्टर्ड ऑफिस है. कंपनी ने 5 जनवरी 2019 को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. (Demo Photo)