scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

मां का अफेयर-2 बेटों ने की खुदकुशी, फिर ग्रामीणों ने महिला के साथ की मारपीट

mother love affair
  • 1/7

पश्चिम बंगाल के हुगली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महिला के प्रेम संबंधों का पता चलने पर उसके दोनों जवान बेटों ने फांसी लगा ली. घटना के बाद आक्रोशित गांव की महिलाओं ने मां के बाल पकड़कर रास्ते पर खींचा और फिर पिटाई की. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. (हुगली से भोला नाथ साहा की र‍िपोर्ट)  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

mother love affair
  • 2/7

हुगली के गौघाट के सामान्तखंड ग्राम में एक महिला के 22 साल के बेटे कृष्ण दास और 20 साल के बेटे कौशिक दास की लाश फांसी के फंदे पर झूलते हुई मिली. दोनों की मौत से गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया. बताया गया है कि महिला के प्रेम संबंधों के बारे में बेटों को पता चल गया था, जिसकी वजह से दोनों ने आत्महत्या कर ली. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

mother love affair
  • 3/7

हालांकि, गांव वालों ने प्रेमी संग मिलकर मां पर दोनों बेटों की हत्या का आरोप लगाया है. बताया गया है कि कई वर्ष पहले महिला के पति रुईदास की भी इसी तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके बाद दोनों बेटों की उसी तरह मौत होने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.

Advertisement
mother love affair
  • 4/7

गांव की महिलाओं ने मां को खुद ही सजा दी. महिला के बाल पकड़कर उसे बीच रास्ते पर घसीटते हुए लाया गया, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई. काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस गांव में पहुंच गई. पुलिस ने महिला को गांव वालों के चंगुल से छुड़ाने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया. 

mother love affair
  • 5/7

मामले की जानकारी देते हुए आरामबाग के एसडीपीओ अभिषेक मंडल ने बताया कि महिला के साथ मारपीट की गई है. अभी तक मामला पंजीकृत नहीं हुआ है. पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं महिला के दोनों बेटों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

mother love affair
  • 6/7

हालांकि एक कहानी ये भी सामने आ रही है, कि कृष्णा दास का अपनी पत्नी पिया के साथ कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी मायके चली गई. इस बीच कृष्णा दास ने फांसी लगा ली, जब छोटे भाई कौशिक को इस बारे में पता चला, तो बड़े भाई की मौत से दुखी होकर वह भी फंदे पर झूल गया. 

mother love affair
  • 7/7

वहीं मृतक कृष्णा दास की पत्नी ने पति और देवर की हत्या का आरोप अपनी सास पर लगाया है. उसका कहना है कि सास ने अपने प्रेमी संग मिलकर कृष्णा दास और कौशिक दास की हत्या कर दी. जबकि मां का कहना है कि उसे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है. बेटे और बहू के बीच विवाद हुआ था. उसी वजह से दोनों बेटों ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement
Advertisement