वहीं मामले की जांच कर रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि साबू नामक व्यक्ति जो रेवाड़ी कि एक अस्पताल में कार्यरत हुआ था, उसने देर रात खुद की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि ये पूरा वाकया देर रात फेसबुक पर लाइव आकर किया गया. मृतक के पिता की शिकायत पर रेवाड़ी अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.