scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस एंड इंटेलिजेंस

पुलिस अफान से कत्ल का मोटिव जानना चाहती है

भाई, दादी और प्रेमिका समेत पांच लोगों का मर्डर करने वाला हत्यारा गिरफ्तार

27 फरवरी 2025

23 साल का आरोपी अफान अभी भी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के अनुसार, मजिस्ट्रेट अस्पताल पहुंचकर आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे. पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

सुसाइड की गुत्थी के पीछे कत्ल की साजिश नजर आती है

अपने ही निकले जान के दुश्मन... जब खुला तीन कत्ल और कातिल का राज तो हर कोई रह गया हैरान

27 फरवरी 2025

19 फरवरी की सुबह उस घर का मंज़र बिल्कुल बदला हुआ था. घर के बाहर एंबुलेंस खड़ी थी. और उस घर से एक-एक कर तीन लाशें निकाली गईं. ये लाशें रोमी, सुदेश्ना और उनकी 14 साल की बेटी की थीं.

पीआई ने महिला होमगार्ड से शादी का वादा किया था (सांकेतिक चित्र)

शादी का झांसा देकर महिला होमगार्ड के साथ बनाए शारीरिक संबंध, अब आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड

26 फरवरी 2025

पीड़िता महिला होमगार्ड और आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर जिले के एक ही थाने में तैनात थे. जब अवैध संबंध का यह मामला पुलिस के आलाअधिकारियों तक पहुंचा. तब आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया गया. आरोपी इंस्पेक्टर ने महिला होमगार्ड को धोखा दिया.

बच्चे के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं

अपहरण, हत्या या कुछ और... खदान में मिली 8 साल के मासूम की लाश, उलझी मौत की पहेली

25 फरवरी 2025

पुलिस ने भिवंडी में वरहलदेवी तालाब के पास खदान में लाश मिलने के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है, जबकि बच्चे के परिवार ने दावा किया कि उसके सिर पर चोट के निशान थे और उसके मुंह से झाग निकल रहा था.

स्थानीय नागरिकों ने मार्च निकालकर आक्रोश जताया

बिजयनगर ग्राउंड रिपोर्ट: रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में CBI जांच और सख्त सजा की मांग

25 फरवरी 2025

मसूदा के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सज्जन सिंह ने बताया कि मंगलवार को मसूदा शहर और आसपास के इलाकों में बाजार बंद रहे. अब तक एक वार्ड पार्षद समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बच्ची की लाश घर की छत पर मिली (Photo- Meta AI)

अगवा करने के बाद किया बलात्कार, फिर बेरहमी से कर दी हत्या... ऐसे खुला कातिल पड़ोसी का राज

25 फरवरी 2025

जयपुर के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने पीटीआई को बताया कि सात साल की लड़की सोमवार को अचानक लापता हो गई थी. घरवालों ने पहले खुद उसकी तलाश की और फिर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है

कॉलेज से घर लौट रही थी बीटेक छात्रा, लिफ्ट देने के बहाने युवक ने किया बलात्कार, आरोपी फरार

24 फरवरी 2025

चराथावल थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश धनवत ने बताया कि घटना 21 फरवरी की शाम को हुई, जब छात्रा कॉलेज से घर लौट रही थी और आरोपी हिमांशु ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट दी थी. इसी के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी को पुलिस ने होटल से हिरासत में ले लिया (File Photo)

विवादों से नाता, अभिनेत्री से मारपीट और अब होटल में हंगामा... 8 साल बाद फिर हिरासत में आरोपी

24 फरवरी 2025

पुलिस के अनुसार, रविवार रात को सुनील एन.एस. उर्फ ​​'पल्सर' सुनी रायमंगलम के होटल में मौजूद था. वहां भोजन सेवा में देरी होने पर सुनी अचानक भड़क गया. उसने होटल के कर्मचारियों को गाली दी, जान से मारने की धमकी दी और फर्श पर फेंककर गिलास तोड़ दिया.

20 साल की आरोपी लड़की को कस्टम अधिकारियों ने अरेस्ट कर लिया (AI Image)

कुकीज और चावल के पैकेट में छिपाकर लाई 11 करोड़ की ड्रग्स, IGI एयरपोर्ट पर नोएडा की महिला गिरफ्तार

24 फरवरी 2025

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय महिला यात्री 21 फरवरी को बैंकॉक से भारत आई थी. जिसे शक होने पर डिटेन किया गया. सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा कि उस लड़की के पास एक काले रंग का ट्रॉली बैग था.

NIA ने अर्श डाला के 2 साथियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला के दो गुर्गों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, NIA की जांच में हुए बड़े खुलासे

22 फरवरी 2025

एनआईए की जांच के अनुसार खालिस्तान टाइगर फोर्स का सदस्य अर्श डाला भारत में एक आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट को फंडिंग कर रहा था, जिसमें ये दोनों आरोपी भी शामिल थे. जांच में पता चला है कि ये आरोपी लगातार अर्श डाला और बंबीहा गैंग के अन्य सदस्यों के संपर्क में थे.

अप्रैल 2017 में 7 साल का बच्चा इस घटना का शिकार बना था

पॉक्सो मामले में 6 साल की देरी से दाखिल की चार्जशीट, कोर्ट ने जांच अधिकारी को लगाई फटकार

21 फरवरी 2025

कोर्ट के मुताबिक, इस मामले में अप्रैल 2017 में आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 506 (आपराधिक धमकी) और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 (गंभीर यौन उत्पीड़न) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

2 कत्ल, पांच कातिल और अलग-अलग इलाके... CCTV की मदद से 13 घंटे में पकड़े गए नाबालिग आरोपी

21 फरवरी 2025

ये दोनों वारदात पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की हैं. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने एक बयान में कहा कि पहले मामले में घटना को दुर्घटना बताया गया था. छानबीन करने पर बाद में पता चला कि यह हत्या का मामला है.

पत्नी को मारने के लिए रिसॉर्ट में जश्न! डिनर-डांस के बहाने रची खतरनाक साजिश, देखें वारदात

20 फरवरी 2025

लुधियाना में एक व्यवसायी ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची. रिसॉर्ट में डिनर और डांस का नाटक करके वीडियो बनाया. वापसी पर सुपारी किलरों ने पत्नी की हत्या कर दी. पति ने खुद को बचाने के लिए धरना दिया. पुलिस जांच में पति का झूठ पकड़ा गया. गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी राम स्वरूप के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान और कैश बरामद किया है

दो साल पहले शाहरुख खान के ‘मन्नत’ में घुसा था ये चोर, अब गुजरात में भरूच पुलिस ने पकड़ा

19 फरवरी 2025

भरुच के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सीके पटेल ने बताया कि आरोपी और एक अन्य व्यक्ति ने चार दिन पहले कथित तौर पर घर में घुसकर 2.74 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने और चांदी के सामान चुरा लिए.

UP की 75 जेलों के 90 हजार कैदी करेंगे संगम स्नान!

19 फरवरी 2025

उत्तर प्रदेश की जेल प्रशासन ने राज्य की 75 जेलों में कैदियों को महाकुंभ में भाग लेने का अवसर देने के लिए प्रयागराज के संगम से पवित्र जल लाने की व्यवस्था की है.

पुलिस ने इस हत्याकांड की छानबीन शुरू कर दी है

अज्ञात महिला की लाश, कुचला हुआ चेहरा और अनजान कातिल... ऐसे उलझी ऊना के इस मर्डर केस की गुत्थी

19 फरवरी 2025

ऊना के पुलिस कप्तान ने बताया कि इस वारदात के दौरान महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जानबूझकर विकृत करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. लाश के पास महिला के कपड़े या अन्य सामान भी बरामद नहीं हुआ है.

सोनाली के कत्ल को संदीप आत्महत्या बता रहा था

शादी से बुलाकर पत्नी का कत्ल, लाश पर एंटीमॉर्टम जख्म... एक तस्वीर ने खोला खूनी साजिश का राज

19 फरवरी 2025

वो सिर्फ चार साल की बच्ची है. इस उम्र में अक्सर बच्चे कागज, कलम या पेसिंल उठाकर कुछ आड़ी-तिरछी तस्वीरें बनाते हैं. लेकिन उस बच्ची ने एक कागज पर जो तस्वीर उकेरी है, शायद ही इससे पहले कभी इसकी उम्र के किसी बच्चे ने ऐसी तस्वीर बनाई हो.

9 दिसंबर 2024 को सरपंच संतोष को अगवा कर लिया गया था

सरपंच हत्याकांड का एक आरोपी अभी भी फरार, सांसद सुप्रिया सुले ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

18 फरवरी 2025

बता दें कि मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर, 2024 को अपहरण कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई. दरअसल, संतोष देशमुख बीड जिले में एक ऊर्जा फर्म को निशाना बनाकर जबरन वसूली की कोशिश को रोकने में लगे थे.

NIA को काफी वक्त से मोहम्मद शोएब खान की तलाश है

NIA का वॉन्टेड है ये ISIS से जुड़ा आतंकी, इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

18 फरवरी 2025

मोहम्मद शोएब खान ISIS औरंगाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है. एनआईए ने साल 2024 में मोहम्मद शोएब खान के भाई को गिरफ्तार किया था. उसी वक्त आईएसआईएस के औरंगाबाद मॉड्यूल का खुलासा हुआ था.

IAS अफसर सेठी के घर CBI ने अचानक छापेमारी की

ओडिशा: वरिष्ठ IAS अधिकारी के घर पर छापेमारी, अफसर ने CBI पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

18 फरवरी 2025

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा कि सीबीआई बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर की तलाशी लेने आई और उनकी आठ सदस्यीय टीम में एक भी महिला अधिकारी शामिल नहीं है. पुरुष अधिकारियों ने मेरे घर की तलाशी ली, जबकि घर में उनकी पत्नी अकेली महिला थी.

ED ने केरल के अलग अलग जिलों में कई ठिकानों पर छापेमारी की (File Photo)

फर्जी सीएसआर फंड घोटाले में ED का एक्शन, केरल के कई ठिकानों पर छापेमारी

18 फरवरी 2025

सूत्रों ने बताया कि कुछ राजनेताओं, इलेक्ट्रॉनिक डीलरों, ऑटोमोटिव डीलरों और सहकारी बैंकों तथा एक उर्वरक निर्माण कंपनी की भूमिका संघीय जांच एजेंसी की जांच के दायरे में है. एजेंसी को शक है कि धोखाधड़ी गिरोह के हिस्से के रूप में जमाकर्ताओं से कम से कम 450 करोड़ रुपये लिए गए थे.

Advertisement
Advertisement