scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस एंड इंटेलिजेंस

Arresting from Punjab

जम्मू-कश्मीर SIA का बड़ा एक्शन, ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

29 अप्रैल 2025

SIA के अधिकारियों का मानना ​​है कि इस गिरफ्तारी से गिरोह की संरचना की गहरी परतों को उजागर करने और सीमा पार नार्को-आतंकवादी अभियानों से इसके संबंधों पर प्रकाश डालने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि आगे की जांच चल रही है और गिरफ्तारियां और खुलासे होने की उम्मीद है.

police survey and verification

अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए सर्वे करेगी मणिपुर पुलिस

29 अप्रैल 2025

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान लिलोंग, मिनुथोंग, क्वाक्ता, मयांग इंफाल, सोरा, कैरांग जैसे क्षेत्रों और इंफाल घाटी के अन्य क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, जहां से बिना वैध वीजा या आईएलपी के अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की रिपोर्ट मिली है.

Hair cutting of wife

घरेलू झगड़ा, गाली-गलौज और एफआईआर... पति ने गुस्से में मुंडवा दिया पत्नी का सिर

29 अप्रैल 2025

भदोही के औराई थाने के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल को बड़ा सियूर गांव में हुई. आरोपी राम सागर ने किसी विवाद के चलते रात करीब 1 बजे अपनी पत्नी बबीता (29) के खिलाफ गाली-गलौज शुरू कर दी. पत्नी ने विरोध किया तो उसने पत्नी को सजा दी.

Rape victim

सोशल मीडिया पर दोस्ती, अकेले में मुलाकात... लड़की से गैंग रेप करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

29 अप्रैल 2025

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवार के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि मुख्य आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था और वे सोशल मीडिया पर संपर्क में आए थे.

CBI को अपने ही 3 अफसरों से पूछताछ करनी है

दिल्ली HC के आदेश पर अपने ही 3 अफसरों को CBI ने हिरासत में लिया, होगी पूछताछ

28 अप्रैल 2025

न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने 25 अप्रैल को एक आदेश में कहा, 'यह सीबीआई, ईडी और ऐसे अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार का अनूठा मामला है, जो हमारी कार्यपालिका और जांच तंत्र की पूरी नींव को हिला देता है, जिसका प्राथमिक कर्तव्य अपराधों की जांच करना और अपराधियों को सजा दिलाना है.'

पुलिस ने एक बाद एक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

दिल्ली के द्वारका इलाके से चुराया था महिला वकील का बैग, चोरी के आरोप में दो डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

28 अप्रैल 2025

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि 22 मार्च को सेक्टर 7, द्वारका में ऑर्डर डिलीवर करने के बाद लौटते समय उन्होंने एक लावारिस बैग देखा और उसे चुरा लिया. क्योंकि उन्हें घर का किराया और अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करना था.

Sushil Nathaniel Murder Funeral Son Austin

पहलगाम अटैक में शामिल थे नाबालिग लड़के, पिता को खोने वाले चश्मदीद का दावा

24 अप्रैल 2025

पहलगाम को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. 22 अप्रैल को पहलगाम के उसी प्रमुख पर्यटन स्थल बैसारन में आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में से अधिकांश दूसरे राज्यों के पर्यटक थे. उन्हीं में शामिल थे इंदौर के 58 वर्षीय सुशील नथानिएल.

shailesh kadathia Funeral

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शैलेश कड़ाथिया का अंतिम संस्कार, बेटे ने सुनाई दर्दनाक आपबीती

24 अप्रैल 2025

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में गुजरात के सूरत में रहने वाले शैलेश भाई कड़ाथिया की मौत हुई थी. बुधवार की देर रात को शैलेश भाई का पार्थिव शरीर सूरत पहुंचा. जहां उनके पार्थिव शरीर को उनके बेटे नक्श ने मुखाग्नि दी थी.

Pahalgam attack eyewitness victim

पहलगाम में मारे गए शैलेश कड़ाथिया की पत्नी बोली- 'मेरे पति को गोली मारने के बाद हंस रहे थे आतंकी'

24 अप्रैल 2025

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम शहर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शैलेश कड़ाथिया समेत गुजरात के तीन निवासी भी शामिल थे. राज्य के दो अन्य पीड़ित - यतीश परमार और उनके बेटे स्मित - भावनगर शहर के थे.

Pahalgam Attack stories

दर्द, चीखें, आंसू... रुला देंगी पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की दुखभरी कहानी

24 अप्रैल 2025

पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार की दोपहर को जब आतंकियों ने चुन-चुन कर बेगुनाहों को मारना शुरू किया था, दिल को कचोट देने वाली तस्वीरें तभी से सामने आने लगी थीं. एक रोज ये आतंकी हमला भी तारीख के पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगा, लेकिन इस आतंकी हमले की ये तस्वीरें कभी भुलाई नहीं जा सकेंगी.

Pahalgam Terror Attack

पहलगाम टेरर अटैक: जांच के लिए J&K पहुंची NIA की टीम, बैसारन घाटी का किया दौरा

23 अप्रैल 2025

पहलगाम में 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम बुधवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. इस टीम का ने नेतृत्व आईजी स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं. एनआईए की टीम हमले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस को सहायता प्रदान करेगी.

Pahalgam Terror Attack

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, CM मान ने बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक

23 अप्रैल 2025

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की है. इस बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया

दिल्ली एयरपोर्ट: 91 लाख की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

22 अप्रैल 2025

कस्टम विभाग ने एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में कहा कि दो यात्रियों की व्यक्तिगत और सामान की जांच में छिपाई गई विदेशी मुद्रा बरामद हुई है. आरोपी यात्रियों ने स्वीकार किया कि उस मुद्रा को विदेश में तस्करी के लिए ले जाया जाना था.

Accused arrested

मुंबई हाइवे, कारोबारी से लूट और 100 CCTV कैमरों की फुटेज... इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस

22 अप्रैल 2025

पुलिस उपायुक्त (जोन-1) एसएस बर्से ने बताया कि बाइक सवार लुटेरों ने 12 अप्रैल की रात को भिवंडी और वाशी के बीच सुनसान जगह पर पीड़ित के ऑटोरिक्शा को रोक लिया था. इसके बाद उसे रिवॉल्वर और चाकू दिखाकर पहले धमकाया और फिर भागने से पहले नकदी छीन ली.

Arresting in Delhi Hit & Run Case

हिट-एंड-रन का शिकार हो गया था दिल्ली पुलिस का ASI, 24 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार

22 अप्रैल 2025

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. उसका पता लगाने के लिए पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी. टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण किया और नंबर प्लेट से अपराधी वाहन की पहचान की. वाहन का पता चलने के बाद उसके मालिक को नोटिस भेजा गया.

Firing in Patna

पटना में बेखौफ बदमाशों का आतंक, हथियारबंद हमलावरों की गोलीबारी में बस चालक की मौत

22 अप्रैल 2025

पटना सिटी (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक (SP) के रामदास ने बताया कि करीब चार-पांच हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दुष्यंत कुमार नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इरशाद नाम का एक शख्स घायल भी हो गया.

Rape Accused

बहराइच में बलात्कार के आरोपी की जमकर पिटाई, फिर बैलगाड़ी से बांधकर नग्न घुमाया, वीडियो वायरल

18 अप्रैल 2025

वायरल वीडियो में 22 वर्षीय व्यक्ति को एक बैलगाड़ी से बांधते हुए दिखाया गया है, जिसके शरीर के निचले हिस्से को नग्न दिखाया गया है. पृष्ठभूमि में कई पुरुषों और महिलाओं को सुना जा सकता है, जिनमें से कुछ कुत्ते को उस पर हमला करने के लिए उकसाते हुए दिख रहे हैं.

Naxal in CG

नारायणपुर की जंगली पहाड़ी पर हुई थी मुठभेड़, मौके से 6 लाख रुपये नकद, 11 लैपटॉप और विस्फोटक बरामद

18 अप्रैल 2025

पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ 15 अप्रैल को कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसोद और कुमुराडी गांवों के बीच एक जंगली पहाड़ी पर हुई थी, जहां जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 41वीं बटालियन की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

knife attack murder

Sonbhadra Crime: बहन को परेशान करता था दोस्त, युवक ने चाकू घोंपकर मार डाला

18 अप्रैल 2025

सोनभद्र के एक गांव में रहने वाला एक युवक अक्सर अपने दोस्त की बहन को परेशान किया करता था. इस बात को लेकर पहले भी दोनों युवकों के बीच तनाव था और गुरुवार की रात को युवक ने कथित तौर पर डोमरिया गांव में किशोर करमचंद बिंद की हत्या कर दी.

अमेरिका में गिरफ्तार गैंगस्टर हैप्पी पासिया

14 हमले, 33 FIR और 5 लाख का इनाम... जानें कौन है US में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड टेररिस्ट हैप्पी पासिया

18 अप्रैल 2025

Happy Passia Arrest News: भारतीय एजेंसियों को एक बड़ी कामयाीब मिली है. आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर/आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ा गया है. पंजाब में कई बम धमाके और ग्रेनड हमले कराने के आरोपी हरप्रीत को एफबीआई ने अमेरिका के सैक्रामेंटो में पकड़ा है.

RJD MLA ReetLal Jail

रंगदारी मामले में RJD विधायक ने अदालत में किया सरेंडर, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

18 अप्रैल 2025

दानापुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजद विधायक रीतलाल यादव और उनके तीन साथियों - चिक्कू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement