scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस एंड इंटेलिजेंस

राकेश ने गौरी की लाश के टुकड़े कर सूटकेस में पैक किए थे

बात-बात पर पीटती थी बीवी, गुस्से में पति ने मर्डर कर सूटकेस में डाली लाश... दिल दहला देगी खूनी कहानी

29 मार्च 2025

पुलिस उस कमरे में दाखिल हुई जहां बाथरूम में वो सूटकेस रखा था. पुलिस ने सूटकेस को बाहर निकाला. जैसे ही उस सूटकेस को खोला गया, सबके होश उड़ गए. सूटकेस में एक महिला की लाश थी. जिसे किसी तेजधार हथियार से टुकड़ों में काटा गया था.

मुस्कान और साहिल ने बाद में लाश को ड्रम में ठिकाने लगाया था

सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा, लाश को सूटकेस में भर कर ठिकाने लगाना चाहते थे मुस्कान-साहिल!

27 मार्च 2025

सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को सौरभ के घर से एक ऐसा सूटकेस भी मिला, जिसमें खून के धब्बे लगे हुए थे. ऐसे में शक है कि शायद मुस्कान और साहिल ने सौरभ का कत्ल करने के बाद पहले उसकी लाश को सूटकेस में ठूंसने की कोशिश की थी, लेकिन शायद इस कोशिश में नाकाम होने के बाद उन्होंने सौरभ की लाश को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया.

'ईद की सेवइयां खिलाने के लिए होली की गुजिया भी खानी होगी', बोले संभल CO अनुज चौधरी

26 मार्च 2025

Sambhal Violence: संभल में जारी सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर बुधवार को कोतवाली थाने में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने बहुत बेबाकी से अपने दिए गए बयानों का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव के लिए जरूर कदम पुलिस द्वारा उठाए गए हैं.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

ढाबे के मालिक पर फायरिंग करने वाले दो बाइक सवार हमलावर गिरफ्तार, यूपी से है कनेक्शन

26 मार्च 2025

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों को रोका तो उन्होंने गोलियां चला दीं और इसके बाद नकदी और एक एलईडी टीवी लेकर मौके से भाग गए. इस घटना में प्रदीप गुलेरिया घायल हो गए.

दोनों लड़कों की लाश खनन के बाद बने गड्ढे से मिली (फोटो- Meta AI)

Bundi: खनन गड्ढे में मिली दो लापता नाबालिग लड़कों की लाश, उलझी मौत की पहेली

25 मार्च 2025

सर्किल इंस्पेक्टर (CI) सहदेव मीना ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़कों की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान लड़कों की चप्पलें सोमवार देर शाम उनके घर के पास खाली पड़े पानी से भरे खनन गड्ढे में तैरती हुई देखी गईं.

Sambhal Neja Mela

संभल में गाजी की याद में आयोजित नेजा मेले पर प्रतिबंध, दरगाह पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

25 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश के संभल के शाहवाजपुर सूरा नगला गांव में मंगलवार को वार्षिक नेजा मेला आयोजित होने वाला था, लेकिन इस साल अधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि मंगलवार को मेला स्थल पर कोई सभा या कार्यक्रम नहीं हो रहा है. यहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

साहिल और मुस्कान ने सौरभ का कत्ल नशे की हालत में किया

कत्ल से पहले और बाद की फुल प्लानिंग... मुस्कान और साहिल ने उतारा था सौरभ के दिल में खंजर

25 मार्च 2025

मुस्कान के आशिक साहिल शुक्ला का रहस्यमयी कमरा और उसकी जादू टोने की दीवारों से भरा मंजर पहले ही सबके सामने आ चुका है. लेकिन अब हम बात करेंगे उस कमरे की, जिस कमरे में 3 और 4 मार्च की दरम्यानी रात सौरभ के सीने में नहीं बल्कि सीधे दिल में खंजर उतारा गया था.

सुरक्षाबलों ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है

मणिपुर: UNLF उग्रवादियों के साथ झड़प के बाद छापेमारी जारी, अरामबाई टेंगोल के 2 सदस्य गिरफ्तार

24 मार्च 2025

अरामबाई टेंगोल के करीब 15-20 सदस्य शनिवार दोपहर को कोंगपाल चिंगंगबाम लेईकाई में यूएनएलएफ उग्रवादी इरेंगबाम नंदकुमार सिंह के घर में घुस गए और इंफाल घाटी स्थित संगठन के उग्रवादियों पर हमला कर दिया. घर में मौजूद यूएनएलएफ (पंबेई) के चार उग्रवादी गंभीर रूप से घायल हो गए.

महिला यात्री ने चलती ट्रेन से बाहर छलांग लगा दी (फोटो- Meta AI)

कोच में रेप की कोशिश, महिला ने इज्जत बचाने के लिए चलती ट्रेन से बाहर लगा दी छलांग

24 मार्च 2025

राजकीय रेलने पुलिस (GRP) के मुताबिक, 23 वर्षीय महिला इस घटना में घायल हो गई है, वो महिला चलती ट्रेन से उस वक्त बाहर कूद गई, जब एक व्यक्ति ने कोच में उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. बाद में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिलराज ट्रेन आते ही उसके सामने कूद गया था (फोटो- Meta AI)

'कुछ अनहोनी होने वाली है...' लिखकर लगाया व्हाट्सएप स्टेटस, फिर ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

24 मार्च 2025

सीआई देवेश भारद्वाज ने कहा कि पुलिस उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है, क्योंकि मृतक व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक संदेश अपलोड किया था, जिसमें कहा गया था कि उसके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है.

NCB और पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही हैं

असम में पुलिस का बड़ा एक्शन, 5 करोड़ से ज्यादा की 'याबा' ड्रग्स जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

20 मार्च 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आप होशियार हो सकते हैं, लेकिन हमारे सूत्र उनसे भी अधिक होशियार हैं! कल रात श्रीभूमि पुलिस ने विश्वसनीय इनपुट के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा और 17,000 याबा गोलियां बरामद कीं.

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है, लेकिन मां अभी फरार है

पति करता था चरित्र पर शक, नाराज पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर किया मर्डर, चार गिरफ्तार महिला फरार

20 मार्च 2025

16 मार्च के दिन केराला जीआईडीसी पुलिस को केशरडी माध्यमिक स्कूल के पीछे किसी के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 40 साल के विठ्ठल राठौड़ ने रस्सी से लटकर जान दी है. लेकिन जब पुलिस ने लाश का मुआयना किया तो पाया कि विठ्ठल राठौड़ के सिर पर किसी हथियार से वार किया गया था.

जॉन एफ कैनेडी की हत्या और CIA एजेंट का रोल!

JFK Files... 'US राष्ट्रपति को CIA के गिरोह ने मरवाया', जिस एजेंट ने किया खुलासा, उसकी मिली लाश...

20 मार्च 2025

ये डरावना आश्चर्य है कि अमेरिकी एजेंसी CIA अपने ही राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को सरेआम गोली मरवाकर कत्ल करवा देगी. लेकिन अमेरिकी सरकार की क्लासिफाइड फाइलें तो इसी ओर ही इशारा करती हैं. डरा-सहमा, खौफ खाया और जान की भीख मांग रहा CIA एजेंट गैरी अंडरहिल ने उस दिन न्यू जर्सी में अपने दोस्तों को साफ कहा था- A small clique within the CIA was responsible for the assassination.

पत्नी से तंग आकर पीड़ित पति ने घर में फांसी लगा ली

30 लाख की मांग, संपत्ति में हिस्सा और झूठे मुकदमें... पत्नी से तंग आकर पति ने लगाई फांसी, मां ने दर्ज कराई FIR

19 मार्च 2025

मृतक की मां ने बेटे की पत्नी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसके बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि उस शख्स की मौत उत्पीड़न के कारण हुई है या दंपति के बीच पारिवारिक विवाद के कारण.

CRPF Lady Commando Saves life in Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो में शख्स को आया हार्ट अटैक, महिला अफसर ने CPR देकर यूं बचाई जान

19 मार्च 2025

सीआरपीएफ की एक लेडी कमांडो ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने दिल्ली मेट्रो के खचाखच भरे कोच में बेहोश हुए यात्री पर तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) प्रक्रिया करके उसकी जान बचा ली. यह घटना मंगलवार शाम को दिल्ली मेट्रो रेल नेटवर्क की ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर स्टेशनों के बीच हुई.

पुलिस ने लड़की और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है

नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कराया पुराने आशिक का कत्ल, ऐसे खुला बेवफा गर्लफ्रेंड का राज

19 मार्च 2025

हैरान कर देने वाली कत्ल की ये वारदात बनारस के जैतपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां औसानगंज इलाके में 14 मार्च की रात इस खूनी वारदात को अंजाम दिया गया था. दरअसल, शहर के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में रात लगभग 11 बजे दिलजीत की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

लूट की इस वारदात को अकेले एक बदमाश ने अंजाम दिया था

दिल्ली में 80 लाख की लूट का खुलासा, इस विदेशी तकनीक के सहारे पकड़े गए आरोपी

19 मार्च 2025

17 मार्च की शाम तकरीबन 5 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि लहरी के थाना ईलेक के हैदर कुली इलाके में 80 लाख की लूट हुई है. लूट की ये वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

रिश्वत के मामले में सत्येंद्र जैन की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं

CCTV प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का मामला, ACB ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ दर्ज की FIR

19 मार्च 2025

दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ACB) मधुर वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत सक्षम प्राधिकारी से पूर्व मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

पुलिस ने सैन्य अधिकारी की मौत को लेकर जांच शुरु कर दी है (फोटो- Meta AI)

रांची के एक आवासीय परिसर में सेना के अधिकारी की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

18 मार्च 2025

रांची के खेलगांव पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) गजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 48 वर्षीय सैन्य अधिकारी मृत अवस्था में पाए गए. यह घटना खेलगांव पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खेलगांव आवासीय परिसर में हुई.

आरोपी पड़ोसियों के आपत्तिजनक वीडियो बना लेता था

छुपकर पड़ोसियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाता था ये शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

18 मार्च 2025

ठाणे पुलिस ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त 28 वर्षीय सचिन दयानू जाधव के तौर पर हुई है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़ितों से उसके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद आरोपी सचिन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने आरोपी महिला को पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया

वैष्णो देवी मंदिर में लोडेड पिस्टल लेकर घुसी दिल्ली की महिला

18 मार्च 2025

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के तौर पर हुई है. पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की एक महिला तीर्थयात्री के पास से लोडेड पिस्तौल बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement