SIA के अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से गिरोह की संरचना की गहरी परतों को उजागर करने और सीमा पार नार्को-आतंकवादी अभियानों से इसके संबंधों पर प्रकाश डालने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि आगे की जांच चल रही है और गिरफ्तारियां और खुलासे होने की उम्मीद है.
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान लिलोंग, मिनुथोंग, क्वाक्ता, मयांग इंफाल, सोरा, कैरांग जैसे क्षेत्रों और इंफाल घाटी के अन्य क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, जहां से बिना वैध वीजा या आईएलपी के अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की रिपोर्ट मिली है.
भदोही के औराई थाने के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल को बड़ा सियूर गांव में हुई. आरोपी राम सागर ने किसी विवाद के चलते रात करीब 1 बजे अपनी पत्नी बबीता (29) के खिलाफ गाली-गलौज शुरू कर दी. पत्नी ने विरोध किया तो उसने पत्नी को सजा दी.
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवार के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि मुख्य आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था और वे सोशल मीडिया पर संपर्क में आए थे.
न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने 25 अप्रैल को एक आदेश में कहा, 'यह सीबीआई, ईडी और ऐसे अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार का अनूठा मामला है, जो हमारी कार्यपालिका और जांच तंत्र की पूरी नींव को हिला देता है, जिसका प्राथमिक कर्तव्य अपराधों की जांच करना और अपराधियों को सजा दिलाना है.'
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि 22 मार्च को सेक्टर 7, द्वारका में ऑर्डर डिलीवर करने के बाद लौटते समय उन्होंने एक लावारिस बैग देखा और उसे चुरा लिया. क्योंकि उन्हें घर का किराया और अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करना था.
पहलगाम को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. 22 अप्रैल को पहलगाम के उसी प्रमुख पर्यटन स्थल बैसारन में आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में से अधिकांश दूसरे राज्यों के पर्यटक थे. उन्हीं में शामिल थे इंदौर के 58 वर्षीय सुशील नथानिएल.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में गुजरात के सूरत में रहने वाले शैलेश भाई कड़ाथिया की मौत हुई थी. बुधवार की देर रात को शैलेश भाई का पार्थिव शरीर सूरत पहुंचा. जहां उनके पार्थिव शरीर को उनके बेटे नक्श ने मुखाग्नि दी थी.
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम शहर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शैलेश कड़ाथिया समेत गुजरात के तीन निवासी भी शामिल थे. राज्य के दो अन्य पीड़ित - यतीश परमार और उनके बेटे स्मित - भावनगर शहर के थे.
पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार की दोपहर को जब आतंकियों ने चुन-चुन कर बेगुनाहों को मारना शुरू किया था, दिल को कचोट देने वाली तस्वीरें तभी से सामने आने लगी थीं. एक रोज ये आतंकी हमला भी तारीख के पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगा, लेकिन इस आतंकी हमले की ये तस्वीरें कभी भुलाई नहीं जा सकेंगी.
पहलगाम में 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम बुधवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. इस टीम का ने नेतृत्व आईजी स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं. एनआईए की टीम हमले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस को सहायता प्रदान करेगी.
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की है. इस बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
कस्टम विभाग ने एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में कहा कि दो यात्रियों की व्यक्तिगत और सामान की जांच में छिपाई गई विदेशी मुद्रा बरामद हुई है. आरोपी यात्रियों ने स्वीकार किया कि उस मुद्रा को विदेश में तस्करी के लिए ले जाया जाना था.
पुलिस उपायुक्त (जोन-1) एसएस बर्से ने बताया कि बाइक सवार लुटेरों ने 12 अप्रैल की रात को भिवंडी और वाशी के बीच सुनसान जगह पर पीड़ित के ऑटोरिक्शा को रोक लिया था. इसके बाद उसे रिवॉल्वर और चाकू दिखाकर पहले धमकाया और फिर भागने से पहले नकदी छीन ली.
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. उसका पता लगाने के लिए पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी. टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण किया और नंबर प्लेट से अपराधी वाहन की पहचान की. वाहन का पता चलने के बाद उसके मालिक को नोटिस भेजा गया.
पटना सिटी (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक (SP) के रामदास ने बताया कि करीब चार-पांच हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दुष्यंत कुमार नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इरशाद नाम का एक शख्स घायल भी हो गया.
वायरल वीडियो में 22 वर्षीय व्यक्ति को एक बैलगाड़ी से बांधते हुए दिखाया गया है, जिसके शरीर के निचले हिस्से को नग्न दिखाया गया है. पृष्ठभूमि में कई पुरुषों और महिलाओं को सुना जा सकता है, जिनमें से कुछ कुत्ते को उस पर हमला करने के लिए उकसाते हुए दिख रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ 15 अप्रैल को कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसोद और कुमुराडी गांवों के बीच एक जंगली पहाड़ी पर हुई थी, जहां जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 41वीं बटालियन की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
सोनभद्र के एक गांव में रहने वाला एक युवक अक्सर अपने दोस्त की बहन को परेशान किया करता था. इस बात को लेकर पहले भी दोनों युवकों के बीच तनाव था और गुरुवार की रात को युवक ने कथित तौर पर डोमरिया गांव में किशोर करमचंद बिंद की हत्या कर दी.
Happy Passia Arrest News: भारतीय एजेंसियों को एक बड़ी कामयाीब मिली है. आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर/आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ा गया है. पंजाब में कई बम धमाके और ग्रेनड हमले कराने के आरोपी हरप्रीत को एफबीआई ने अमेरिका के सैक्रामेंटो में पकड़ा है.
दानापुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजद विधायक रीतलाल यादव और उनके तीन साथियों - चिक्कू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.