scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

डकैत के कब्जे से मिली 16 साल की लड़की, मांग में सिंदूर-7 महीने की गर्भवती

Representative image
  • 1/10

राजस्थान पुलिस ने जब एक डकैत को कब्जे में लिया तो उसके साथ एक 16 साल की नाबालिग लड़की मिली. उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ था. जब उस लड़की को मेडिकल हुआ तो वह 7 महीने की गर्भवती निकली. अब हालात यह हैं कि उसका पति जेल में बंद है और वह अपने घर इस हालत में वापस नहीं जाना चाहती. (धोलपुर से उमेश मिश्रा की रिपोर्ट)

Representative image
  • 2/10

राजस्थान के धौलपुर जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस और बसईडांग थाना पुलिस ने संयुक्त एक्शन के दौरान पकड़े गए डकैत राकेश डोयला के कब्जे से मिली 16 साल की नाबालिग लड़की 7 माह की गर्भवती निकली. परोल से फरार होने के बाद पांच हजार रुपए के इनामी डकैत राकेश डोयला ने 22 मार्च 2020 को बसईडांग क्षेत्र के गांव से हथियारों के बल पर रात के अंधेरे में करीब आधा दर्जन बदमाशों के साथ 16 साल की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था.

Representative image
  • 3/10

मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब डकैत को पकड़ने गई तो उसके साथ नाबालिग लड़की मिली. नाबालिग की मांग में सिंदूर भरा हुआ था और वह डकैत के साथ विवाहिता की तरह रह रही थी. 16 साल की गर्भवती मां को पुलिस ने जब बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर के समक्ष पेश किया तो काउंसिलिंग के दौरान मासूम लड़की अधिकांश समय गुमसुम सी रही.

 

Advertisement
Representative image
  • 4/10

समिति सदस्य गिरीश गुर्जर से नाबालिग ने बस इतना ही कहा कि वह माता-पिता के पास जाना नहीं चाहती क्योंकि जिस डकैत ने उससे शादी कर ली है, वह जेल में रहेगा और माता-पिता उसे गर्भवती होने पर स्वीकार करना नहीं चाहेंगे, ऐसे में उसे कहीं और भिजवा दिया जाए.

Representative image
  • 5/10

मासूम लड़की की बात सुनकर बाल कल्याण समिति के गिरीश गुर्जर ने मेडिकल करवाकर फिलहाल उसे चाइल्ड लाइन में रखवाया है. समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि किशोरी अगर इच्छा जताएगी तो उसे परिजनों के पास भेजा जाएगा अन्यथा उसे बालिका गृह भरतपुर में भेजने की कार्यवाही की जाएगी.

Representative image
  • 6/10

नाबालिग आठवीं तक पढ़ी हैं. पुलिस ने शुक्रवार देर शाम जांच प्रक्रिया पूरी कर नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया हैं. पुलिस ने पहले मामला 363, 366 ए आईपीसी में दर्ज किया था लेकिन अब जांच के दौरान 376, 3/4 व 4/5 पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई हैं.

Representative image
  • 7/10

अपहृत किशोरी के संबंध में हाई कोर्ट में व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए हेवियस कॉपर्स की रिट लगी हुई. पुलिस ने नाबालिग के 161 बयान के बाद 164 के बयान शुक्रवार को न्यायालय में करा दिए हैं. अपहरण करने के बाद डकैत राकेश डोयला नाबालिग को विवाहिता की तरह रखता था.

Representative image
  • 8/10

हम आपको बता देते हैं कि 22 मार्च 2020 को 16 साल की नाबालिग का अपहरण करने के बाद डकैत उसे बीहड़ों में ले गया. मामले को लेकर नाबालिग के भाई ने 24 मार्च 2020 को बसईडांग थाने में बहन के अपहरण का मामला भी दर्ज करवाया. पुलिस ने डकैतों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 ए के तहत मामला दर्ज किया था.

Representative image
  • 9/10

नाबालिग के मामले में हाई कोर्ट, जयपुर में हेवियस कॉपर्स की रिट भी लगी हुई है. पुलिस ने जब डकैत राकेश डोयला को गिरफ्तार किया तो नाबालिग उसके पास मिली. बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग ने उन्हें बताया कि डकैत ने उसके साथ शादी कर ली है जिसके कारण फिर उसे विवाहिता की तरह रहना पड़ा. अब इस  गर्भवती की डिलीवरी बाल कल्याण समिति अपनी देखरेख में करवाएगी.

Advertisement
डकैत के कब्जे से मिली 16 साल की किशोरी.
  • 10/10

बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि पत्नी के लिए पति ही उसका संरक्षक होता है. डकैत ने 16 साल की लड़की के साथ शादी की है लेकिन डकैत आपराधिक किस्म का है जिसके कारण किशोरी का भविष्य उसके साथ सुरक्षित नहीं है. ऐसे में गर्भवती किशोरी की डिलीवरी बाल कल्याण समिति अपनी देख-रेख में करवाएगी.

Advertisement
Advertisement