scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

कांग्रेस नेता के बेटे से 3 करोड़ की अवैध वसूली, हथ‍ियारों के साथ डांस करते नजर आए आरोपी

कांग्रेस नेता के बेटे से 3 करोड़ की अवैध वसूली, सोशल मीडिया पर हथ‍ियारों के साथ डांस करते नजर आए आरोपी
  • 1/6

राजस्थान में जालोर के चितलवाना पुलिस थाने में कांग्रेस नेता ने अपने बेटे से एक गिरोह पर डरा-धमकाकर 3 करोड़ रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एक मामला दर्ज करवाया. (जालोर से नरेश ख‍िलेरी की र‍िपोर्ट) 

कांग्रेस नेता के बेटे से 3 करोड़ की अवैध वसूली, सोशल मीडिया पर हथ‍ियारों के साथ डांस करते नजर आए आरोपी
  • 2/6

पुलिस के अनुसार, कांग्रेस नेता और चितलवाना पंचायत समिति के पूर्व उपप्रधान लक्ष्मीचंद गांधी ने चितलवाना पुलिस थाने मे रिपोर्ट देकर बताया कि एक गिरोह द्वारा मेरे बेटे को डरा धमकाकर 3 करोड़ की अवैध वसूली कर ली है. वहीं, इस गिरोह की ओर से कुछ दिन पूर्व 50 लाख रुपये की मांग की गई थी. 

कांग्रेस नेता के बेटे से 3 करोड़ की अवैध वसूली, सोशल मीडिया पर हथ‍ियारों के साथ डांस करते नजर आए आरोपी
  • 3/6

बदमाशों द्वारा रुपये की मांग की जानकारी उनके पिता को मिलने के बाद रविवार से उसका बेटा चिट्टी लिखकर घर से गायब हो गया जिसके बाद सोमवार को पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.

Advertisement
कांग्रेस नेता के बेटे से 3 करोड़ की अवैध वसूली, सोशल मीडिया पर हथ‍ियारों के साथ डांस करते नजर आए आरोपी
  • 4/6

जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सांचौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह व उप पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे चितलवाना थाना प्रभारी सहित एक टीम बनाकर मामले की छानबीन कर तीन युवकों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की. 

कांग्रेस नेता के बेटे से 3 करोड़ की अवैध वसूली, सोशल मीडिया पर हथ‍ियारों के साथ डांस करते नजर आए आरोपी
  • 5/6

जालोर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह द्वारा गठित टीम ने एक तरफ जहां तीन संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर ही रही थी कि कांग्रेस नेता का पुत्र मनोज गांधी अचानक पुलिस थाना चितलवाना के प्रभारी खम्माराम विश्नोई के समक्ष पेश होकर पूरी घटना बताता है. पुलिस ने जब कड़ाई से संदिग्ध युवकों को पूछा तो उन्होने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने शांतिलाल पुरोहित (उम्र 23)  किशनलाल दर्जी( उम्र 20) भरत रावणा राजपूत ( उम्र 25 ) को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त तीन स्विफ्ट डिजायर कार जब्त कर ली. 

कांग्रेस नेता के बेटे से 3 करोड़ की अवैध वसूली, सोशल मीडिया पर हथ‍ियारों के साथ डांस करते नजर आए आरोपी
  • 6/6

पुलिस के अनुसार, आरोपी शांतिलाल पुरोहित ने पुछताछ के दौरान बताया कि मनोज से 25 लाख रुपये जान से मारने की धमकी देकर हड़पे और तीन दिन के भीतर और 50 लाख रुपये की मांग की. वहीं, दूसरे आरोपी पुष्पेन्द्रसिंह द्वारा भी मनोज से ढ़ाई करोड़ की राशि जान से मारने की धमकी देकर वसूलना स्वीकार किया है. आरोप‍ियों से जल्द ही रकम बरामद करने का पुल‍िस प्रयास कर रही है. आरोपियों के सोशल मीडिया पर तीन-चार वीड‍ियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें हथियारों के साथ वीड‍ियो बनाते व पार्टी में डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement