राजस्थान के भरतपुर में 13 मार्च को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसको नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पकड़े गए नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रहे थे.
मामला कामां थाना इलाके का है जहां 13 मार्च को कुछ युवकों ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया और उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया और फरार हो गए.
इस घटना के बाद मामला दर्ज हुआ. इसके बाद आरोपियों की पुलिस को तलाश थी. कुछ समय बाद ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.