झारखंड के पाकुड़ में पिता ने नबालिग बेटी की हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस से बचने लिए शव को पटसन के खेत में फेंक दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बगानपाड़ा गांव की है. बेटी की हत्या के बाद पिता ने ढोंग रचकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया ताकि खुद बच सके और जिनके साथ जमीन का विवाद चल रहा था, उसको हत्या का आरोपी बना कर जेल भेज सके. (पाकुड़ से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट)
मामले की जांच करने वाले एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बगानपाड़ा गांव में पिता ने नाबालिग बेटी की हत्या कर बचने के लिए शव को पटसन के खेत में फेंक दिया था.
उन्होंने बताया कि पिता रफीकुल शेख को नाबालिग बेटी का प्रेम-प्रसंग रास नहीं आ रहा था. नाबालिग बीड़ी बनाने के लिए दूसरे के घर गई थी. जब रात को लौटी तो पिता ने प्रेमी संग देख लिया था.
गुस्से में आकर बेटी को मारना-पीटना शुरू कर दिया. बेटी बचकर भागी तो साईकिल से टकरा कर गिर पड़ी. पिता नाबालिग बेटी को उठाकर रूम में ले गया और बुरी तरह पिटाई की और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. इस बीच बेटी जान बख्श देने की गुहार लगाती रही. जब बेटी अधमरी हो गई तो उसके मुंह को तकिया से दबाकर हत्या कर दी.
रात को गांव के बगल में पटसन के खेत में शव को ले जाकर फेंक दिया और अपने परिजनों के साथ नाबालिग बेटी के गुम होने का ढोंग कर खोजबीन शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि एक लड़की का शव खेत में पड़ा है तो पिता ने शव के पास पहुंचकर ढोंग रचते हुए रोने बिलखने का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. एसडीपीओ अजीत कुमार विमल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो पिता ने युवक की टी-शर्ट देकर बताया कि इसी युवक ने हत्या की है.
पुलिस ने पिता के बयान के मुताबिक उस युवक को घर से पकड़ कर हिरासत में ले लिया लेकिन जब युवक से पूछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गए.
पुलिस ने पिता से जब कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला उजागर हो गया. पुलिस ने पिता को जेल भेज दिया. पिता रफीकुल शेख का जिस युवक से जमीन विवाद चल रहा था, उस युवक की टी-शर्ट को बेटी के शव के पास फेंक दिया था ताकि हत्या के आरोप में निर्दोष युवक को जेल भेजा जा सके.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि नाबालिग बेटी के पिता ने शादी तय कर दी थी. तीन महीने बाद शादी का डेट तय हुई थी. घर में सौतेली मां थी. प्रेम-प्रसंग के बीच बेटी की शादी पर घर में विवाद होता रहता था. शादी के खर्च को लेकर भी विवाद हो रहा था. बेटी का प्रेम प्रसंग और शादी के खर्च पर हो रहे विवाद के बीच पिता ने बेटी को दुनिया से ही विदा कर दिया.