अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ को जिस पिस्टल से मारा गया है, उसका इस्तेमाल सिर्फ इसलिए होता है, क्योंकि इस पर एडजस्टेबल साइट लगा सकते हैं. ये जल्दी गर्म नहीं होती. चलाने वाले के लिए सुरक्षित रहती है. फ्लैट फेस्ड ट्रिगर है, यानी उंगलियां ट्रिगर से सरकती नहीं.
Zigana से निकली गोली सटीकता के साथ टारगेट पर हिट करती हैं. हैरानी की बात ये है कि तुर्की में बनी इस पिस्तौल को अमेरिकी कोस्टगार्ड भी इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा मलेशिया की सेना, अजरबैजान की सेना, फिलिपींस की नेशनल पुलिस भी इसी पिस्टल से दुश्मनों को चित करती है.
जिगाना एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल है. जो 2001 से बनाई जा रही है. इसे तुर्की फायरआर्म कंपनी TiSAS बनाती है. दुनिया भर में इसके 11 वैरिएंट्स मौजूद हैं. यानी लंबाई, मैगजीन की साइज, वजन के मुताबिक अलग-अलग प्रकार की जिगाना उपलब्ध है. जरुरत है सिर्फ इस्तेमाल के हिसाब से सेलेक्ट करने की.
Zigana पिस्टल के 10 वैरिएंट्स में 15 राउंड की मैगजीन लगती हैं. जिसमें चार तरह की गोलियां लगती हैं. 9x19mm पैराबेलम, 9X21mm IMI, .40S&W और .45 ACP. चारों गोलियां अलग-अलग रेंज और मारक क्षमता के साथ आती हैं. जैसी जरुरत हो वैसी गोली सेलेक्ट कर लीजिए.
आमतौर पर Zigana के सभी वैरिएंट्स की चौड़ाई 37 मिलिमीटर होती है. सिर्फ एम16 वैरिएंट की चार मिलिमीटर कम है. ऊंचाई 139 मिलिमीटर है, लेकिन एम16 की 142 मिलिमीटर है. सभी वैरिएंट्स का वजन 720 ग्राम से लेकर 920 ग्राम के बीच है.
Zigana के वैरिएंट PX-9 का वजन सबसे कम यानी 720 ग्राम है. लेकिन इसमें 18+1 की मेकगार मैगजीन लगती हैं. इसे तुर्की और इटली ने मिलकर मलेशिया में बनाया है. यानी मलेशिया में इस वैरिएंट की फैक्ट्री लगाई गई है. वजह ये भी है कि मलेशिया की सेना इस पिस्तौल की बड़ी खरीदार है.
पाकिस्तान में जिगाना पिस्तौल को स्थानीय बंदूक फैक्ट्रियों में बनाया जाता है. साथ ही उन्हें अवैध तरीके से लाया जाता है. यह पिस्तौल ब्राउनिंग टाइप पिस्टल से प्रेरित है. डिजाइन और लॉकिंग सिस्टम लगभग वैसा ही है. इसलिए यह पिस्टल इतनी घातक, हल्की और सटीक है.
अमेरिका में इस पिस्तौल को आयात किया जाता है. पिस्टल अमेरिकन टैक्टिकल इम्पोर्ट के तहत मंगाई जाती है. नाम बदल कर FS9 और FS40 हो जाता है. अजरबैजान में इस पिस्टल को जफर, जफर-के, जफर-पी और इनाम के नाम से जानी जाती है. जिसमें जिगाना-के और जिगाना-एफ मॉडल का इस्तेमाल होता है.
हालांकि, दुनिया की बेस्ट टॉप टेन पिस्टल में Zigana का नाम नहीं आता. लेकिन ये अपनी मारक क्षमता के लिए जानी जाती है. दुनिया की बेस्ट दस पिस्टल में शामिल हैं- ग्लॉक-17, सिग-सॉर पी320, बरेटा 92, सिग-सॉर पी226, सीजेड-75, स्मिथ एंड वेसन मिलिट्री एंड पुलिस, एफएन फाइव सेवेन, एचके यूएसपी, बरेटा Px4 स्टॉर्म और वॉल्थर पी99.
आपको बता दें अतीक का बेटा असद की मौत कुछ दिन पहले झांसी में एक एनकाउंटर में हुई थी. जिसमें उसके पास जर्मनी की वॉल्थर पी88 पिस्टल थी. इसका नया वैरिएंट पी99 दुनिया की दसवें नंबर की सबसे घातक पिस्टल है.