scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

पत‍ि ने रात में पत्थर से कुचला पत्नी का स‍िर, बेटा जगा तो उसे भी उतार द‍िया मौत के घाट

पत‍ि ने रात में पत्थर से कुचला पत्नी का स‍िर, बेटा जगा तो उसे भी उतार द‍िया मौत के घाट
  • 1/5

भीलवाड़ा ज़िले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र के अमरवासी गांव में होली के मौके पर नशेड़ी युवक ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया. इस सूचना से अमरवासी गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. (भीलवाड़ा से द‍िव‍िर त‍िवारी की र‍िपोर्ट) 

पत‍ि ने रात में पत्थर से कुचला पत्नी का स‍िर, बेटा जगा तो उसे भी उतार द‍िया मौत के घाट
  • 2/5

हनुमान नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को देवली हॉस्प‍िटल की मॉर्चरी में रखवाया है जहां शवों का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया. पुलिस ने आरोपी को धारा 302 के तहत हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.

पत‍ि ने रात में पत्थर से कुचला पत्नी का स‍िर, बेटा जगा तो उसे भी उतार द‍िया मौत के घाट
  • 3/5

हनुमान नगर थाना प्रभारी मोहमद इमरान हुसैन ने कहा क‍ि थाना क्षेत्र के अमरवासी ग्राम में रहने वाले छैलबिहारी मीणा अपनी पत्नि व तीन बच्चों के साथ रहता था. रविवार रात छैलबिहारी मीणा घर पर आया, तब तक उसकी पत्नी शिमला व बेटा राहुल सो गये थे.

Advertisement
पत‍ि ने रात में पत्थर से कुचला पत्नी का स‍िर, बेटा जगा तो उसे भी उतार द‍िया मौत के घाट
  • 4/5

छैलबिहारी का उसकी पत्नि शिमला के साथ आए दिन झगड़ा होता था और उस दिन भी उनके बीच झगड़ा हो गया. इस पर छैलबिहारी ने सिलबट्टे के पत्‍थर से शिमला के माथे पर वार कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इसी दौरान उसके पुत्र राहुल की भी नींद खुल गई तो उसने उसी पत्‍थर से उसने अपने बेटे पर भी वार कर दिया.

पत‍ि ने रात में पत्थर से कुचला पत्नी का स‍िर, बेटा जगा तो उसे भी उतार द‍िया मौत के घाट
  • 5/5

पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी आदतन शराबी था और आए दिन उनके बीच झगड़ा होता था.. 
 

 

Advertisement
Advertisement