scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

भाई की लड़ाई का बदला, 13 साल के बच्‍चे ने की 12 साल के मासूम की हत्‍या

13 साल के बच्‍चे ने की 12 साल के मासूम की हत्‍या, भाई की लड़ाई का बदला लेने सिर में मारा था डंडा
  • 1/5

एक 13 साल की बच्‍चे को अपने छोटे भाई के साथ एक अन्‍य बच्‍चे की लड़ाई से इतना क्रोध आ गया कि उसने डंडे से मारकर 12 साल के बच्‍चे की हत्‍या कर दी. समाज में सहनशीलता की कमी दिखाती ये घटना गुजरात के सूरत जिले की है.

13 साल के बच्‍चे ने की 12 साल के मासूम की हत्‍या, भाई की लड़ाई का बदला लेने सिर में मारा था डंडा
  • 2/5

सूरत के पांडेसरा इलाके में 12 वर्षीय बच्चे की लाश भेस्तान की झाड़ियों में मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस को लाश के पास मजबूत लकड़ी का डंडा मिला. 

13 साल के बच्‍चे ने की 12 साल के मासूम की हत्‍या, भाई की लड़ाई का बदला लेने सिर में मारा था डंडा
  • 3/5

जिस बच्चे की हत्या हुई उसकी उम्र तक़रीबन 12 वर्ष रही होगी. ऐसे में भला बच्चे का दुश्मन कौन हो सकता है और उसकी हत्या करने वाला कौन हो सकता है? इन्हीं सवालों को दिलो दिमाग़ में लेकर पुलिस ने जांच शुरू की तो उसके सामने बच्चे की हत्या के पीछे चौंकाने वाला चेहरा सामने आया. 
 

Advertisement
13 साल के बच्‍चे ने की 12 साल के मासूम की हत्‍या, भाई की लड़ाई का बदला लेने सिर में मारा था डंडा
  • 4/5

मरने वाले 12 वर्षीय बच्चे की हत्या एक 13 वर्षीय बच्चे द्वारा किए जाने का खुलासा हुआ है. मृतक बच्चे की लड़ाई आरोपी बच्चे के 8 साल के भाई के साथ हुई थी जहां अपशब्दों का प्रयोग हुआ. 
 

13 साल के बच्‍चे ने की 12 साल के मासूम की हत्‍या, भाई की लड़ाई का बदला लेने सिर में मारा था डंडा
  • 5/5

आरोपी बच्‍चे ने इसी का बदला लेने की लिए सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी को पकड़ लि‍या गया है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement
Advertisement