scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

बीजेपी नेता ने क्रूर तरीके से की हत्या, बचने के लिए अपनी कार पर भी गोली चलवाई

बीजेपी नेता ने हत्या करके खुद पर हमले का रचा ड्रामा.
  • 1/8

झारखंड में मशेदपुर के मानगो में कुख्यात अपराधी चिंकी यादव की हत्या शुक्रवार रात को गई. हत्या काफी क्रूर तरीके से की गई थी. पहले गोली मारी फिर अपनी गाड़ी उसके सिर पर चढ़ा दी जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में हत्या के इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ. (जमशेदपुर से अनूप सिन्हा की रिपोर्ट)

बीजेपी नेता ने हत्या करके खुद पर हमले का रचा ड्रामा.
  • 2/8

दरअसल, हत्या के बाद बीजेपी नेता राजेश सिंह भी एमजीएम थाना पहुंचे और कहा कि अज्ञात लोगों ने हम पर गोली चलाई है. गाड़ी में गोली के निशान भी मौजूद थे. थाने में नेता जी के समर्थक भी पहुंचने लगे कि नेता जी पर गोली चली है. इसी तरह थाने में ड्रामा चलता रहा.

बीजेपी नेता ने हत्या करके खुद पर हमले का रचा ड्रामा.
  • 3/8

इधर पुलिस को पता चला कि मानगो में ही चिंकी यादव की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने हत्या और गोली कांड को एक साथ, एक समय और एक ही घटना स्थल पर देखा तो सब कुछ शीशे की तरह साफ हो गया.

Advertisement
बीजेपी नेता ने हत्या करके खुद पर हमले का रचा ड्रामा.
  • 4/8

उसके बाद रात में ही बीजेपी नेता से पुलिस थाने में सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ सच-सच उगल दिया. आरोपी ने बताया कि हत्या में 8 लोग शामिल थे.

बीजेपी नेता ने हत्या करके खुद पर हमले का रचा ड्रामा.
  • 5/8

पुलिस ने इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया है और 9 एमएम की दो पिस्टल भी बरामद की जिससे गोली चली थी.

बीजेपी नेता ने हत्या करके खुद पर हमले का रचा ड्रामा.
  • 6/8

दरअसल, बीजेपी नेता राजेश ने चिंकी यादव को अपनी गाड़ी से ठोकर मारी और 300 मीटर तक उसको खदेड़ा था. फिर सड़क पर गिरने पर उस पर चार गोली मारी. जब दिल नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचला.

बीजेपी नेता ने हत्या करके खुद पर हमले का रचा ड्रामा.
  • 7/8

उसके बाद अपनी गाड़ी को बैक कर उसके सिर पर चढ़ा दी. उसके बाद राजेश खुद अपनी गाड़ी पर गोली चला कर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाने लगे कि हम पर गोली चली है.

बीजेपी नेता ने हत्या करके खुद पर हमले का रचा ड्रामा.
  • 8/8

सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि मानगो में एक अपराधी चिंकी यादव की हत्या हुई थी. साथ ही उसी वक्त एक बीजेपी नेता राजेश सिंह पर गोली चली जिन पर कई मामले दर्ज हैं. जब कड़ी से कड़ी को जोड़ा गया तो नेता जी ने हत्या करवाने की बात कबूल ली. हत्या में कुल 8 लोग थे जिसमें चार की गिरफ्तारी हथियार के साथ हुई है.

Advertisement
Advertisement