यूपी की कन्नौज पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है. महिला पर अपने पति की हत्या करने का गंभीर आरोप है. रविवार की देर रात महिला ने सोते समय पति का फावड़े से गला काट दिया जिससे पति की सांस की नली कट गई. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गई.
बेटे ने कोतवाली में मां के खिलाफ तहरीर दी थी. मामले में पुलिस की मानें तो आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और जिस चीज से कत्ल किया है, उसे बरामद कर लिया गया है.
कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव निवासी 50 वर्षीय बेंचेलाल दोहरे की रविवार रात हत्या कर दी गई थी. बेंचेलाल के चार बेटे और तीन बेटियां हैं. बेटी ममता एवं रंजना की शादी हो चुकी है.
सबसे छोटी बेटी रागिनी (11) है. बड़ा बेटा विमलेश (20) कानपुर में प्राइवेट जॉब करता है. उससे छोटे नीलेश (17), शोभित (15), रजनीकांत (08) हैं. सभी एक साथ रहते हैं.
मामले में एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि सात और आठ जून की रात में एक द्रोपदी नाम की महिला ने अपने पति की हत्या कर दी थी. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका पति बेंचेलाल उसके चरित्र पर शक करता था जिसकी वजह से दोनों में काफी विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन भी रात 2 बजे तक दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई फिर पति और परिवार के सभी लोग सो गए थे.