scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

लेडी कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड तो दूसरे थाने का थानेदार फरार, 4 साल पहले की थी लव मैरिज

प्रतीकात्मक फोटो
  • 1/6

लव मैरिज के चार साल बाद एक लेडी कॉन्स्टेबल ने घर में ही फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. मामले में नया मोड़ तब आया जब सुसाइड नोट मिला. तब सामने आया कि लेडी कॉन्स्टेबल के सुसाइड से एक थानेदार से भी कनेक्शन है. इस बात की खबर आते ही थानेदार, थाना छोड़कर फरार हो गया. यह सनसनीखेज मामला बिहार के अररिया जिले का है.
 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 2/6

अररिया के सिमराहा थाना की महिला जवान श्रुति कुमारी ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या कर ली. कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में थी. डिप्रेशन पति से था या पुलिस से, इसकी जांच हो रही है. 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 3/6

श्रुति का 2018 में पुलिस सेवा में चयन हुआ था. फरवरी में सिमराहा थाना में ज्वाइनिंग मिली थी. महिला जवान का नरपतगंज थानेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो
  • 4/6

मृतक लेडी कॉन्स्टेबल थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर किराए के कमरे में रहती थी. चार साल पहले उसने लव मैरिज की थी. महिला जवान के मौत के बाद उसके पति कुमार गौरव ने नरपतगंज थानेदार किंग कुंदन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 5/6

मृतक महिला के पति कुमार गौरव ने बताया कि 4 साल पहले हमने लव मैरिज की थी. उसे मुझसे कोई नाराजगी नहीं थी. वह अक्सर चैट और वॉट्सएप पर किसी को कॉलिंग करती थी. इस बारे में हमको जो कहना है, वह हमने पुलिस को लिखकर दे दिया है.

प्रतीकात्मक फोटो
  • 6/6

एसपी हृदय नाथ ने थानेदार किंग कुंदन को सस्पेंड करते हुए गिरफ्तारी के आदेश दिए जिसकी भनक पाते ही थानेदार, थाने से फरार हो गया. एसपी ने बताया कि मृतका के पास से सुसाइड नोट मिला है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. आत्महत्या के कारणों की जांच होगी. मृतका के पति द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसकी भी जांच होगी.

Advertisement
Advertisement